- आईबीपीएस एसओ मेन्स एडमिट कार्ड जारी
- उम्मीदवार ibps.in या नीचे दिए गए डायरेक्त लिंक से कर सकते हैं डाउनलोड
- 30 जनवरी, 2022 को होनी है आईबीपीएस एसओ मेन्स परीक्षा
IBPS SO Mains Admit Card 2021-22: यदि आप भी आईबीपीएस के जरिये एसओ परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। Institute of Banking Personnel, Specialist Officer or IBPS SO Mains Admit Card 2021-22 जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार ibps official website ibps.in या नीचे डायरेक्ट लिंक से कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
इससे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने CRP SPL-XI के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पद के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट लिंक जारी किया था। आईबीपीएस एसओ परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई थी और जिन लोगों ने आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा में भाग लिया था, वे अभी भी ibps.in पर जाकर IBPS SO Prelims Result Download कर सकते हैं। बहरहाल, जो लोग मेन्स परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करना चाहते हैं वे निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें
आईबीपीएस एसओ मेन्स एडमिट कार्ड 2021-22 ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल की आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'Click here to download Online Main Exam Call Letter for CRP SPL-XI'
- यहां लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- अब IBPS SO Mains call letter स्क्रीन पर होगा।
इन पदों के लिए जारी हुआ कॉल लेटर
आईबीपीएस एसओ मेन्स एडमिट कार्ड 2021-22 मार्केटिंग ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर और एचआर / पर्सनल ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती परीक्षा के लिए है। इन सभी पदों के लिए कॉल लेटर एक ही लिंक से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
उम्मीदवार ध्यान दें, आईबीपीएस एसओ मेन्स एडमिट कार्ड केवल 30 जनवरी, 2022 तक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। अंतिम मिनट में प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से बचें क्योंकि कई बार तकनीकी समस्याएं आने का जोखिम रहता है।