नई दिल्ली : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। रिजल्ट ऑनलाइन CISCE की वेबसाट्स cisce.org और results.cisce.org पर जारी किए गए हैं। इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट ऑनलाइन देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त आप SMS से भी रिजल्ट जान सकते हैं।
आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन और एसएमएस के जरिये कैसे चेक कर सकते हैं, इस बारे में हम यहां आपको विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। छात्र जहां स्कूल प्रिंसिपल के लॉग-इन का इस्तेमाल कर CISCE की वेबसाइट में करियर पोर्टल पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं, वहीं उन्हें परीक्षा के नतीजों को जानने के लिए अपने-अपने स्कूल जाने की सलाह भी दी गई है।
ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट
- ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं कक्षाओं के रिजल्ट देखने के लिए आप सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं।
- यहां परीक्षा परिणाम 2020 को लेकर एक लिंक होगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसमें आपको ICSE या ISC के परीक्षा परिणामों के लिए चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना रोल नंबर, कैप्चा सहित अन्य जानकारियां दर्ज करानी होगी।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपना रिजल्ट नजर आएगा।
SMS से कैसे चेक करें नतीजे
ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं के रिजल्ट आप SMS के जरिये भी जान सकते हैं। ICSE के लिए आपको ICSE के साथ स्पेस देते हुए अपना सात अंकों का यूनिक आईडी नंबर (ICSE XXXXXXXXX) टाइप कर इसे 09248082883 पर भेजना होगा। इसी तरह ISC के रिजल्ट के लिए आपको ISC के साथ स्पेस देते हुए सात अंकों का यूनिक आईडी नंबर (ISC XXXXXXXXX) टाइप कर इसी नंबर पर भेजन होगा।
यहां उल्लेखनीय है कि इस बार कोरोना वायरस संक्रमण/लॉकडाउन के कारण कई पेपर्स की परीक्षाएं नहीं हो पाईं, जिसे पहले स्थगित और बाद में रद्द कर दिया गया। बचे हुए पेपर्स का मूल्यांकन तीन विषयों में मिले सर्वश्रेष्ठ अंकों के औसत अंक और आंतरिक मूल्यांकन व प्रैक्टिल परीक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा।