लाइव टीवी

IGNOU July 2022 Re-Registration: IGNOU ने बढ़ाई री-रजिस्ट्रेशन की डेट, ट्वीट कर दी खुशखबरी

Updated Aug 01, 2022 | 17:04 IST

IGNOU July 2022 Re-Registration Date - इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने नये कोर्सेज के लिए आवेदन करने व री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 12 अगस्त 2022 कर दी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वो आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

Loading ...
इग्नू री-रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ी
मुख्य बातें
  • इग्नू ने री-रजिस्ट्रेशन की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 12 अगस्त कर दिया है।
  • विश्वविद्यालय ने ट्वीट कर दी जानकारी।
  • अब रजिस्ट्रेशन की डेट में नहीं किया जाएगा बदलाव।

IGNOU July 2022 Re-Registration Date - इग्नू से ओपन एंड डिस्टेंस मोड और ऑनलाइन कोर्स करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए राहतभरी खबर है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2022 सत्र के लिए पंजीकरण की तारीख आगे बढ़ा दी है। अभ्यर्थी IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह उन छात्रों के लिए अच्छी खबर है, जो किसी कोर्स के लिए इग्नू में अपना दाखिला करवाना चाहते थे, लेकिन पंजीकरण की अंतिम तिथि निकल जाने के कारण चूक गए थे।

बता दें अभ्यर्थी लगातार ट्वीट कर पंजीकरण की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। हाल ही में इग्नू ने ट्वीट कर छात्रों को सूचित किया कि, नये कोर्सेज के लिए आवेदन करने व री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 12 अगस्त 2022 कर दी गई है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अब तक यहां आवेदन नहीं किया है, वो नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Read More - जानें कब जारी होगा यूजीसी नेट परीक्षा (9, 11, 12 जुलाई) का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Re Registeration July 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, एसएमएस के माध्यम से आपके पास पंजीकरण संख्या व पासवर्ड पहुंच जाएगा।
  • फॉर्म भरें, मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • कोर्स का चुनाव करें।
  • इसके बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
  • आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर फॉर्म डेक्सटॉप पर सेव कर लें या फिर इसकी एक छायाप्रति निकाल लें।
  • ध्यान रहे पेमेंट स्लिप की छायाप्रति निकालना ना भूलें, क्योंकि कई बार इसमें गड़बड़ हो जाती है।

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इसके बाद पंजीकरण की अंतिम तिथि में कोई बदलाव नहीं करेगा। ऐसे में छात्रों से अनुरोध है कि, जिन्होंने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वो आधिकारिक वेबसाइट पर कोर्स का चुनाव कर फॉर्म भर दें। अन्यथा आपका यह साल खराब जा सकता है।

रुझानों से जानें कब आएगा सीटेट नोटिफिकेशन, यह है अपडेट

महत्वपूर्ण सूचना

यदि ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद पेज नहीं खुल रहा है, तो तुरंत दोबारा पेमेंट ना करें। अगले दिन पेमेंट का स्टेटस चेक करने के बाद ही भुगतान करें। यदि आप फीस जमा कर देते हैं, लेकिन पेज अपडेट नहीं होता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अपने सेंटर पर विजिट करें, यहां आपको पेमेंट स्लिप उपलब्ध करवा दी जाएगी।