JAC Jharkhand Board 12th Result 2020 for Arts, Commerce, Science Result : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जारी किए गए हैं। विज्ञान, कला और वाणिज्य के सभी के परिणाम एक साथ जारी किए जाएंगे। इससे पहले कहा गया था कि दोपहर 1 बजे तक रिजल्ट आ सकता है, लेकिन बाद में परिणाम पांच बजे जारी किए गए।
कुछ ही देर में आने वाले हैं। झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं।
कहां देखें रिजल्ट
परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.nic.in पर उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त jac.jharkhand.gov.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकेगा। इसके अतिरिक्त झारखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा के नतीजे jharresults.nic.in, jharkhand.indiaresults.com और examresults.net पर भी देखे जा सकेंगे।
कैसे देखें रिजल्ट
- झारखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा के नतीजे देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं
- होम पेज पर उपलब्ध JAC 12th Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां छात्रों को लॉग-इन आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद नतीजे स्क्रीन पर नजर आएंगे।
- आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर उसकी हार्ड कॉपी भविष्य के रेफरेंस के लिए अपने पास रख सकते हैं।
यहां उल्लेखनीय है कि इस बार कोरोना वायरस संक्रमण/लॉकडाउन के कारण उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में देरी के कारण परीक्षा परिणाम घोषित होने में देरी हुई है। बीते साल 12वीं की साइंस और कॉमर्स परीक्षा के रिजल्ट 15 मई को जारी कर दिए गए थे, जबकि आर्ट्स रिजल्ट की घोषणा 21 मई को हुई थी। बीते साल झारखंड बोर्ड की साइंस व कॉमर्स की 12वीं परीक्षा में जहां 4 लाख छात्र शामिल हुए थे, वहीं 1.86 लाख छात्रों ने 12वीं आर्ट्स की परीक्षा दी थी।
बीते साल झारखंड बोर्ड की साइंस व कॉमर्स की 12वीं परीक्षा में जहां 4 लाख छात्र शामिल हुए थे, वहीं 1.86 लाख छात्रों ने 12वीं आर्ट्स की परीक्षा दी थी। वहीं 11वीं कक्षा के परिणाम 4 जुलाई, 2020 को जारी किए गए थे। पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 1,80,532 लड़कियां शामिल हुई थीं, जिनमें से 1,37,003 ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वहीं 2,04,612 लड़कों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिनमें से 1,51,925 ने परीक्षा पास की। बीते साल झारखंड बोर्ड की 12वीं की साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमश: 79.97 फीसदी, 70.44 प्रतिशत और 57.01 प्रतिशत रहा था। लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने सभी तीन स्ट्रीम में बेहतर प्रदर्शन किया था।