नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT दिल्ली) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के परिणाम की घोषणा सोमवार, 5 अक्टूबर, 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर करेगा। परिणाम घोषित होने के बाद, जो छात्र जेईई एडवांस 2020 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपने परिणाम jeead.gov.in पर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
इस वर्ष, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के लिए कुल 1.6 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था, जिसमें से 96% उम्मीदवार 27 सितंबर, 2020 को देश भर में फैले विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हुए थे।
इससे पहले, 29 सितंबर को, IIT दिल्ली ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई एडवांस 2020 परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी जारी की थी। उम्मीदवारों को 1 अक्टूबर, 2020 तक आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी।
JEE एडवांस के नतीजे चेक करने के लिए ये हैं स्टेप्स-
- सबसे पहले http://jeeadv.ac.in/ को विजिट करें।
- होमपेज पर मौजूद JEE Advanced result 2020 लिंक पर क्लिक करें।
- आपके डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- अपने लॉगइन डिटेल्स डालें और सबमिट करें।
- जेईई एडवांस रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- आप रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर इसकी प्रिंट भी रख सकते हैं।