- पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है
- आधिकारिक वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं अधिक डिटेल
- पिछले साल के प्रश्न पत्रों और सैंपल पेपर की ले सकते हैं मदद
JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। जेईई मेन्स 2022 परीक्षा 16 अप्रैल से विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होगा। फेज 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी 1 मार्च से शुरू हो चुकी है। ऐसे में उम्मीदवार तय समय तक आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण 2022 की अंतिम तिथि 31 मार्च है। ऐसे में आवेदक अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए कुछ खास टिप्स को ध्यान में रखा जा सकता है।
पंजीकरण की प्रक्रिया
- जेईई मेन पंजीकरण 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- जेईई मेन पंजीकरण पूरा करने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक फ़ील्ड में सभी विवरण दर्ज करें।
- निर्देशों के अनुसार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- जेईई मेन के आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सभी विवरणों की अच्छे जांच करे और आवेदन पत्र जमा करें। इसका प्रिंटआउट भी रख लें।
ऐसे कर सकते हैं तैयारी
जेईई मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले आवेदकों को अपनी तैयारी के लिए जेईई मेन 2022 पाठ्यक्रम पीडीएफ की जांच करनी चाहिए। परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए उम्मीदवार पिछले वर्ष के जेईई मेन प्रश्न पत्रों की मदद ले सकते हैं। आवेदक टॉपर्स से जेईई मेन की तैयारी के टिप्स ले सकते हैं। सत्र 2 के लिए जेईई मेन्स आवेदन पत्र 8 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
इन टॉपिक्स पर दें सकते हैं ध्यान
भौतिक विज्ञान में बेहतर स्कोरिंग के लिए आकर्षण-शक्ति, चालू बिजली, प्रत्यावर्ती धाराएं और विद्युतचुंबकीय तरंगें, प्रकाशिकी, चुंबकत्व, इलेक्ट्रोस्टाटिक्स, विकिरण और पदार्थ और परमाणु की दोहरी प्रकृति, धारा के चुंबकीय प्रभाव और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन जैसे टॉपिक्स पर ध्यान दे सकते हैं। केमिस्ट्री में इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री, पी-ब्लॉक तत्व, 'डी' और 'एफ' ब्लॉक तत्व, नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक, हेलोऐल्केन और हेलोएरेनेस, रासायनिक गतिकी, अल्कोहल, फिनोल और ईथर आदि विषयों को कवर कर सकते हैं। इसी तरह गणित में भी कुछ खास टॉपिक देख सकते हैं।
डिस्क्लेमर: बताएं गए टॉपिक विभिन्न संस्थानों एवं अलग अलग रिपोर्ट के आधार पर लिखे गए हैं। इसकी सटीकता एवं प्रमाणिकता का हम दावा नहीं करते हैं।