- दो पाली में होंगी परीक्षाएं
- फरवरी के आखिर में जारी होंगे एडमिट कार्ड
- एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की नहीं होगी अनुमति
JPSC Exam 2022 date: झारखंड लोक सेवा आयोग ने जेपीएससी मेन्स 2022 परीक्षा के लिए परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया है। उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद परीक्षा तिथियों की घोषणा की गई है। इस सिलसिले में आयोग की ओर से एक नोअिस भी जारी किया गया है, जिसके तहत मुख्य परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 13 मार्च, 2022 तक किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
जेपीएससी मेन्स 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 28 फरवरी, 2022 से उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। अगर एडमिट कार्ड में स्पेलिंग गलत मिलता है या कोई और कमी रहती है तो आवेदक इसे सुधार करा सकते हैं।
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
आयोग की ओर से आवेदकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। अगर उन्हें एडमिट कार्ड जारी होने पर इसमें कोई गलती मिलती है या परीक्षा से संबंधित कोई अन्य परेशानी हो तो वे 08 मार्च, 2022 तक इन नंबरों +919431301419/+919431301636 पर संपर्क कर सकते हैं। गलत विवरण के लिए संशोधन अनुरोध केवल 09 मार्च, 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे।
परीक्षा हॉल में 30 मिनट पहले पहुंचना होगा
उम्मीदवार को जेपीएससी मेन्स 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पर उल्लिखित रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके अलावा उन्हें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी लोगों को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति तभी मिलेगी जब वे गैजेट्स जमा करेंगे।