लाइव टीवी

NTA NEET 2021: नीट परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ाकर की गई 10 अगस्त, उम्मीदवार शाम 5 बजे तक कर सकते हैं आवेदन

Updated Aug 06, 2021 | 12:06 IST

NTA NEET 2021 में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है, बता दें नीट यूजी 2021 के लिए आवदेन ति​थि में चार दिन की बढ़ोतरी कर दी गई है।

Loading ...
नीट परीक्षा के लिए आवदेन तिथि बढाई गई (i-stock)
मुख्य बातें
  • NEET 2021 के लिए आवदेन तिथि बढाई गई
  • अब 10 अगस्त 2021 को शाम 5 बजे तक कर सकेंगे आवेदन
  • 11 से 14 अगस्त के बीच होगा फॉर्म में संशोधन

NTA NEET 2021 : क्या आपने अभी तक NTA NEET 2021 के लिए आवेदन नहीं किया है। यदि हां, तो बता दें कि NTA NEET 2021 के लिए आवदेन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त 2021 कर दी गई है, इससे पहले यह ति​थि 6 अगस्त 2021 थी। इच्छुक उम्मीदवार खुद को पंजीकृत करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा फीस भरने की अंतिम तिथि भी 10 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है।

उम्मीदवार ध्यान दें, कि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2021 शाम 5:00 बजे तक बढ़ाई है, जबकि फीस जमा करने का समय 10 अगस्त 2021 की रात 11.50 तक है। आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन या फीस जमा कर सकते हैं। इससे पहले नीट 2021 आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त थी।

NEET EXAM 2021 LATEST NEWS

14 अगस्त तक फॉर्म में हो सकेगा संशोधन

NTA NEET EXAM UPDATE: आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आप 11 से 14 अगस्त के बीच अपने द्वारा भरे गए फॉर्म में संशोधन यानी सुधार या बदलाव कर सकते हैं। दूसरी तरफ नीट परीक्षा अपने निर्धारित दिन यानी 12 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पेन और पेपर बेस्ड होगी। इसके अलावा विभिन्न मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए NEET 2021 को 13 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। जिन विभिन्न भाषाओं में NEET (UG) 2021 आयोजित की जाएगी उनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, कन्नड़, मलयालम और उर्दू शामिल हैं।

NEET EXAM DATE 2021

एनटीए क्या है?

NEET EXAM 2021 DATE: एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एक संगठन है जो ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेन), नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (एनईईटी-यूजी), नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (एनईटी), कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीएमएटी) और ग्रेजुएट फार्मेंसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) जैसे एग्जाम को कंडक्ट करता है।