लाइव टीवी

NEET UG Answer Key, Cut-Off 2022: यहां देखें विशेषज्ञों द्वारा जारी आंसर-की और संभावित कट-ऑफ

Updated Jul 19, 2022 | 10:20 IST

NEET UG 2022 Answer Key, Expected Cut-Off: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रविवार 17 जुलाई 2022 को नीट यूजी 2022 की परीक्षा आयोजित की थी। इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आंसर की जल्द ही जारी की जा सकती है...

Loading ...
NEET UG 2022 आंसर की जल्द होगी जारी
मुख्य बातें
  • NEET UG परीक्षा 2022 के लिए जल्द जारी होगी आंसर की।
  • कुल 18 लाख से अधिक छात्रों ने करवाया था परीक्षा के लिए रजिस्टर।
  • नीट यूजी 2022 की परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी।

NEET UG 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET UG 2022 रविवार, 17 जुलाई, 2022 को देश और विदेश में सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए अब आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नीट उत्तर कुंजी जारी करेगी। हालांकि आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी होने में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है। इससे पहले शीर्ष संस्थानों के विशेषज्ञों ने अब सभी कोड के NEET UG प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी शेयर कर दी है।

इन उत्तर कुंजी की मदद से छात्र अस्थायी अंकों को चेक कर सकते हैं। एलन करियर इंस्टीट्यूट और आकाश इंस्टीट्यूट की उत्तर कुंजी को विभिन्न कोड के प्रश्न पत्रों के लिए यहां इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाया गया है। इस उत्तर कुंजी पर व्यक्तिगत विशेषज्ञों से भी इनपुट लिया गया है। छात्र प्रश्न पत्र की जांच करने के लिए दी गई नीट उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रश्न पत्र श्रृंखला Q, कोड Q1 से Q6 के लिए NEET 2022 उत्तर कुंजी

एनईईटी 2022 उत्तर कुंजी क्यू सीरीज _ पेपर कोड Q1 से Q6

एनईईटी 2022 प्रश्न पत्र श्रृंखला आर, कोड आर1 से आर6 के लिए उत्तर कुंजी

एनईईटी 2022 उत्तर कुंजी आर सीरीज _ पेपर कोड R1 से R6

नीट 2022 प्रश्न पत्र श्रृंखला एस, कोड एस1 से एस6 के लिए उत्तर कुंजी

एनईईटी 2022 उत्तर कुंजी एस सीरीज _ पेपर कोड एस1 से एस6

प्रश्न और उत्तर_नीट-2022_(कोड-एस5) आकाश

नीट 2022 प्रश्न पत्र श्रृंखला टी, कोड टी1 से टी6 के लिए उत्तर कुंजी

नीट 2022 उत्तर कुंजी टी सीरीज _ पेपर कोड टी1 से टी6

नीट 2022 प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी एलन टी2

देखें बीते वर्ष की कट ऑफ लिस्ट

एनटीए परिणाम के साथ नीट 2022 के लिए कटऑफ अंक भी जारी करेगा। इस बीच उम्मीदवार पिछले वर्ष के कटऑफ लिस्ट चेक कर सकते हैं।

कैटेगरी नीट कटऑफ पर्सेंटाइल नीट कट-ऑफ 2021 स्कोर
अनारक्षित 50वां पर्सेंटाइल 720-138
एससी/एसटी/ओबीसी 40वां पर्सेंटाइल            137-108
अनारक्षित-पीएच                     45वां पर्सेंटाइल 137-122
एससी/एसटी/ओबीसी-पीएच   40वां पर्सेंटाइल 121-108


Read More- खत्म हुई UGC NET परीक्षा, जानें कब जारी होगी आंसर की?

3,570 केंद्रों पर आयोजित की गई थी परीक्षा

NEET UG 2022 की परीक्षा रविवार 17 जुलाई 2022 को भारत के बाहर भी 14 शहरों (कोलंबो, काठमांडू, बैंकॉक, कुआलालंपुर, सिंगापुर, दुबई, अबू धाबी, मस्कट, शारजाह, कुवैत सिटी, दोहा, मनामा, रियाद, लागोस) में आयोजित की गई थी। इसके साथ ही भारत में कुल 497 शहरों में 3,570 केंद्रों पर परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। 

Read More- जल्द जारी होंगे कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टियर 2 के लिए नोटिफिकेशन, यहां देखें डिटेल

अब उम्मीद जताई जा रही है कि NTA नीट यूजी परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी जल्द ही जारी कर देगा। एक बार उत्तर कुंजी जारी होने के बाद कुछ समय के लिए सुधार विंडो भी जारी की जाएगी। फिर बाद में रिजल्ट और कटऑफ लिस्ट दोनों जारी कर दिए जाएंगे।