- नीट यूजी परीक्षा (NEET Exam 2021) का रिजल्ट एक दिसंबर 2021 को जारी कर दिया गया।
- मेडिकल काउसलिंग कमेटी mcc.nic.in के जरिए अनलॉइन काउंसलिंग करती है।
- कैंडिडेट्स को सबसे पहले mcc.nic.in पर रजिस्टर करना होगा।
MCC NEET UG Counselling 2021: नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित नीट यूजी परीक्षा (NEET Exam 2021) का रिजल्ट एक दिसंबर 2021 को जारी कर दिया गया था। इसके बाद से ही कैंडिडेट्स काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं। नीट काउंसलिंग 2021 के जरिए कैंडिडेट्स एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।
मेडिकल काउसलिंग कमेटी mcc.nic.in के जरिए अनलॉइन काउंसलिंग करती है। नीट काउंसलिंग 14 फीसदी ऑल इंडिया कोटा और 85 फीसदी राज्यों के कोटा के जरिए होती है। गुजरात, असम, पंजाब और अरुणाचल प्रदेश ने नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, ओडीशा में 29 नवंबर से काउंसलिंग शुरू होने वाली थीं लेकिन, इसे स्थगित कर दिया गया।
कैंडिडेट्स फॉलो करें स्टेप्स (NEET UG Counselling 2021)
नीट काउंसलिंग 2021 के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले mcc.nic.in पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद कैंडिडेट्स को अपनी च्वाइस के विषय, कॉलेज और इंस्टीट्यूट को भरना होगा। कैंडिडेट्स अपनी मर्जी से कितने भी ऑप्शन भर सकते हैं। कैंडिडेट्स की च्वाइस और सीटों की उपलब्धता के आधार पर नीट काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को सीट मिलेगी। स्टूडेंट्स को अपनी च्वाइस बदलने का भी मौका मिलेगा।
डॉक्यूमेंट्स और आरक्षण (MCC NEET UG Counselling 2021)
केंद्र सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार नीट यूजी काउंसलिंग में अनुसूचित जाति को 15 फीसदी, अनुसूचित जनजाति को 7.5 फीसदी, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण होगा। आर्थिक पिछड़ा वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण होगा। इसके अलावा दिव्यांगों को पांच फीसदी आरक्षण मिलेगा।
कैंडिडेट्स को काउंसलिंग में नीट एडमिट कार्ड, नीट यूजी स्कोरकार्ड, क्लास 10 के सर्टिफिकेट/मार्कशीट, क्लास 12 के सर्टीफिकेट/मार्कशीट, आईडी प्रूफ (आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट), आठ पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र डॉक्यूमेंट्स रखें।