- पंजाब बोर्ड जून के अंतिम सप्ताह तक कक्षा 10वीं व 12वीं के रिजल्ट जारी कर सकता है।
- बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा अप्रैल व मई के महीने में आयोजित की थीं।
- छात्र पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
PSEB Class 10th and 12th Result Date: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, PSEB, जून के अंतिम सप्ताह में कक्षा 10 और 12 के परिणाम 2022 घोषित कर सकता है। पंजाब बोर्ड के एक अधिकारी गुरतेज सिंह बस्सी ने इस बात की पुष्टि की है। एक बार पंजाब बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट यानी pseb.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देखें। देश के ज्यादातर बाकी शिक्षा बोर्ड की तरह ही पंजाब बोर्ड भी कक्षा 10वी और 12 के परिणाम ऑनलाइन मोड में ही घोषित करेगा।
How to Check PSEB Class 10th and 12th Result
एक बार पंजाब बोर्ड के द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के रिजल्ट की घोषणा हो जाने के बाद सभी छात्र निम्नलिखित आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
- स्टेप-1 सबसे पहले पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
- स्टेर-2 होमपेज पर 'पीएसईबी 10वीं परिणाम 2022' और 'पीएसईबी 12वीं परिणाम 2022' के लिए अलग-अलग लिंक दिए जाएंगे जिन पर आपको क्लिक करना होगा।
- स्टेप-3 लिंक पर क्लिक करने के बाद, स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा जहां आपको अपना पंजीकरण / रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
- स्टेप-4 पीएसईबी 10वीं परिणाम 2022' या 'पीएसईबी 12वीं परिणाम 2022' रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- स्टेप-5 अपना रिजल्ट चेक करें व डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट भी ले लें।
SSC MTS Results 2021-2022: कभी भी जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस टियर 1 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
पीएसईबी ने अप्रैल व मई में आयोजित की थी बोर्ड परीक्षा:
पंजाब बोर्ड ने पीएसईबी 10वीं टर्म 2 परीक्षा 29 अप्रैल से 19 मई 2022 तक आयोजित की थी, जबकि पीएसईबी 12वीं टर्म 2 परीक्षा 24 अप्रैल से 23 मई के बीच आयोजित की गई थी। PSEB कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं की कुल अवधि 1:30 घंटे, 2 घंटे, 2:30 घंटे और विषय की आवश्यकताओं के अनुसार 3 घंटे रखी गई थी।