- उत्तर मध्य रेलवे ने अपरेंटिस के 1600 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती
- चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रयागराज, झांसी और आगरा डिवीजन के लिए की जाएगी।
- इस लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट करें आवेदन।
Railway Recruitment 2022: बेरोजगारी के दौर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर मध्य रेलवे ने अपने यहां पर ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर मध्य रेलवे के अपरेंटिस के 1659 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर आपना आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रयागराज, झांसी और आगरा डिवीजन के लिए की जाएगी। यहां आवेदन की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2022 है।
बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से फिटर वेल्डर, वाइंडर, मशीनिस्ट, कार्पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, मैकेनिक, वायरमैन, मल्टीमीडिया वेब पेज डिजाइनर, एमएमटीएन क्रेन, ड्राफ्ट्समैन, स्टेनोग्राफर आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रयागराज डिवीजन के लिए 703 पद, झांसी के लिए 660 पदऔर आगरा डिवीजन के लिए 296 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता व चयन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण जानकारी।
Learn More - घोषित हुए एसएससी सीजीएल टियर 1 परिणाम, यहां देखें कट-ऑफ, अन्य विवरण
शैक्षणिक योग्यता
यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही एनसीवीटी/ एससीवीटी द्वारा जारी प्रासंगिकल ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए। ध्यान रहे यहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 24 वर्ष और न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष निर्धारित है।
RRC Apprentices Recruitment 2022, ऐसे करें आवेदन
- अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं।
- होमपेज पर नोटिफिकेशन बॉक्स में जाकर RRC/NCR/01/2022 For the slot of 2022-2023 लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- आपके मोबाइल फोन पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड आ जाएगा।
- अब पंजीकरण फॉर्म पूरा भरें, यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
- भविष्य में संदर्भों के लिए इसकी एक छायाप्रति निकाल कर रख लें।
90 पर्सेंटाइल के पार जा सकती है JEE Main 2022 की कट-ऑफ, गणित निभाएगी अहम भूमिका
चयन प्रक्रिया
बता दें उत्तर मध्य रेलवे में अपरेंटिस के पदों पर मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। इसके लिए मैट्रिक और आईटीआई दोनों के अंकों को समान वेटेज दिया जाता है। तथा इसके आधार पर मैरिट लिस्ट तैयार की जाती है। मैरिट लिस्ट में नाम आने वाले उम्मीदवारों का अपरेंटिस के पदों पर चयन कर लिया जाता है।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी, महिला, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यहां कोई आवेदन शुल्क नहीं है।