- आरआरबी ने जारी कर दिए एनटीपीसी सीबीटी 1 रिवाइज्ड परीक्षा के परिणाम
- उम्मीदवार rrbcdg.gov.in या नीचे डायरेक्ट लिंक से परिणाम देख सकते हैं।
- एनटीपीसी स्टेज I परीक्षा सभी जोनों में ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी।
Railway Recruitment Board RRB NTPC CBT 1 Exam 2021 Revised Result 2022 Link rrbcdg.gov.in पर उपलब्ध है। रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी ने दिसंबर 2020 से जुलाई 2021 तक आयोजित रेलवे एनटीपीसी परीक्षा के लिए परिणाम, कटऑफ और स्कोर कार्ड जारी किया है। वे उम्मीदवार सीबीटी स्टेज I परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे परिणाम की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा रिवाइज्ड रिजल्ट (RRB NTPC CBT 1 result ) जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने 2019 में इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था और 2020 से 2021 के बीच में परीक्षा दी थी, वे अब नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके rrb ntpc cbt 1 result चेक कर सकते हैं।
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की 16 अगस्त 2021 को रिस्पॉन्स शीट के साथ जारी की गई थी। बहुत से उम्मीदवारों ने अपने अनुमानित अंकों की गणना पहले ही कर ली होगी, फिर भी वे आरआरबी एनटीपीसी 2021 सीबीटी 1 परीक्षा देखकर वास्तविक अंक पता कर सकते हैं।
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन पिछले साल सानी 2021 में सात चरणों में किया गया था। आरआरबी ने 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा (ntpc cbt 1 revised exam) के सभी चरणों का सफलतापूर्वक आयोजन किया था। इसके बाद आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की 16 अगस्त 2021 को रिस्पॉन्स शीट के साथ जारी की गई थी।
स्टेप वाइज ऐसे चेक करें रिजल्ट
- उम्मीदवार rrbcdg.gov.in पर जाएं।
- यहां Results नाम के बटन पर क्लिक करें
- अब आप Subject नाम के बॉक्स में देखें, यहां संबंधित लिंक दिखाई देगा।
- इस लिंक पर क्लिक करें और क्रेडिंशियल डालें, पीडीएफ डाउनलोड होगी।
- इसमें रोल नंबर की मदद से रिजल्ट देखा जा सकता है।
- Crtl+f से चेक करें रिजल्ट
यह रहा डायरेक्ट लिंक - RRB NTPC CBT 1 Revised Result
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in है, तो कि बैठ गई है यानी अभी ज्यादा लोड या टेक्निकल एरर के कारण नहीं चल रही है, आप यहां डायरेक्ट लिंक की मदद से यह रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एनटीपीसी स्टेज I परीक्षा सभी जोनों में ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी।