- राजस्थान पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आई है।
- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि 2022 जारी कर दी गई है।
- इस भर्ती अभियान के जरिये 4400 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी।
Rajasthan Police Constable Exam Date 2022: यदि आप भी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे थे, तो यह बड़ी खबर आपके लिए है, परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी गई है, उम्मीदवार यहां से पूरी जानकारी नोट कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार एडमिट कार्ड को लेकर इंतजार करेंगे, बता दें, यह जैसे ही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा आप टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल की वेबसाइट से डायरेक्ट लिंक पा सकेंगे।
इस परीक्षा या भर्ती अभियान के जरिये 4438 पदों को भरा जाना है, लिहाजा यह राज्य की पुलिस विभाग में होने वाली एक बड़ी परीक्षा है।
Rajasthan Police Constable Exam Date 2022 - यह है आगे का प्रोसीजर व परीक्षा तिथि
राजस्थान पुलिस विभाग में कांस्टेबल की लिखित परीक्षा का आयोजन 13 मई से 16 मई 2022 के बीच किया जाएगा। फाइनल सेलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा। बता दें, पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा से ज्यादा मेहनत फिजिकल फिटनेस के लिए करनी होती है, इसलिए नियमित रूप से पढ़ाई या तैयारी करने के साथ साथ फिजिकल टेस्ट की भी तैयारी करते रहें।
Rajasthan Police Constable Exam Date 2022 - दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
Rajasthan Police Exam Date जारी हो चुकी है, जाहिर है अब अगला अपडेट एडमिट कार्ड को लेकर आने वाला है। बता दें प्रवेश पत्र किस तिथि को जारी होगा, इसकी सटीक जानकारी तो नहीं है, लेकिन आमतौर पर परीक्षा तिथि से 3 दिन से लेकर एक हफ्ते पहले तक एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं।
फिलहाल यह परीक्षा 13, 14, 15 और 16 तारीख को हर दिन दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।
Rajasthan Police Constable Exam Date 2022 - यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक
चूंकि 13 से परीक्षा शुरू हो रही है, ऐसे में मानकर चलिये कि 6 मार्च के बाद कभी भी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। जैसे ही Rajasthan Police Constable Recruitment Exam Admit Card जारी होंगे आपको timesnowhindi.com/education पर डायरेक्ट लिंक दे दिया जाएगा।