- कल जारी हो सकता है राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट।
- रिजल्ट जारी होने के एक से दो हफ्ते के भीतर आयोजित की जाएगी पीईटी परीक्षा।
- नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकेंगे परिणाम।
Rajasthan Police Constable Result 2022 at police.rajasthan.gov.in: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड कल यानी 01 अगस्त 2022 को कांस्टेबल का रिजल्ट जारी कर सकता है। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि, लिखित परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद एक से दो हफ्ते के भीतर पीईटी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। बता दें पीईटी और पीएसटी परीक्षा में देरी नहीं की जाएगी, क्योंकि पहले ही रिजल्ट में देरी हो रही है। परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से प्रदेश सरकार के पुलिस कांस्टेबल की 4 हजार 388 रिक्तियों को भरा जाएगा।
प्रदेश सरकार के पुलिस भर्ती बोर्ड ने 05 जुलाई 2022 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 07 जुलाई तक का समय दिया गया था। कयास लगाया जा रहा है कि रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी। इस बार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 13 मई से 16 मई 2022 तक आयोजित की गई थी। हालांकि14 मई को पेपर लीक होने के कारण दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 2 जुलाई को आयोजित की गई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने क्रेडेंशियल के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
Read More - आज जारी होने जा रहा सीयूईटी यूजी प्रवेश पत्र
Rajasthan Police Constable Result 2022, ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Rajasthan Police Constable Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- भविष्य में संदर्भों के लिए इसकी एक छायाप्रति निकाल लें।
लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीईटी के लिए 5 गुना यानी करीब 20 हजार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। हालांकि कांस्टेबल के पद पर सिलेक्शन मात्र 4,388 अभ्यर्थियों का होगा।
GATE 2023 नोटिफिकेशन हो गया जारी, जानिए डेट शेड्यूल, परीक्षा पैटर्न और अन्य डिटेल्स
पीईटी व पीएसटी के लिए मानदंड
- पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई - 168 सेमी
- महिला अभ्यर्थियों की लंबाई - 152 सेमी
- छाती बिना फुलाए (पुरुष) - 81 सेमी
- छाती फुलाकर (पुरुष) - 86 सेमी
- वजन (महिला) - कम से कम 47.5
बता दें फिजिकल टेस्ट से पहले अभ्यर्थियों को दौड़ निकालना होगा। पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर, जबकि महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ लगाना होगा।