- राजस्थान पीटीईटी 2022 रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
- राजस्थान पीटीईटी 2022 परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई को किया गया था।
- ptetraj2022.com से राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट देख सकेंगे
Rajasthan PTET 2022 : Rajasthan Pre Teacher Education Test or Rajasthan PTET 2022 रिजल्ट जारी जारी कर दिया गया है। बता दें, राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई, 2022 को किया गया था। चूंकि परीक्षा हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है, ऐसे में इंटरनेट पर उम्मीदवार तेजी से रिजल्ट को लेकर सर्च कर रहे थे, आखिरकार राजस्थान पीटीईटी परीक्षा परिणाम आज यानी 22 जुलाई को जारी कर दिया गया। आप ptetraj2022.com से राजस्थान पीटीईटी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
Rajasthan PTET Result 2022 Direct link: check marks here
1 लाख उम्मीदवारों ने लिया था हिस्सा: 3 जुलाई को आयोजित राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में लगभग 1 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। अब उम्मीदवार राजस्थान पीटीईटी परीक्षा रिजल्ट देख सकते हैं।
उम्मीदवार ऊपर बताई गई वेबसाइट के अलावा ptetraj2022.org से भी रिजल्ट देख सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए इस बार 5,42,833 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। पीटीईटी परीक्षा के जरिए राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल, शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स में प्रवेश मिलता है।
एक ही पाली में आयोजित हुई परीक्षा - Rajasthan PTET News
राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:20 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी।
Read More - CBSE 10वीं का रिजल्ट, वेबसाइट cbseresults.nic.in के अलावा डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी और पीटीईटी 2022 प्रश्न पत्र में 4 खंड शामिल थे और प्रत्येक खंड में 150 अंकों के 50 प्रश्न थे। 600 अंकों के कुल 200 प्रश्न थे।
प्रश्न पत्र में एमसीक्यू आधारित प्रश्न थे और छात्रों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलेंगे और नकारात्मक अंकन का कोई प्रावधान नहीं है। उम्मीदवार अपने संभावित राजस्थान पीटीईटी परीक्षा स्कोर की गणना के लिए इस अंकन योजना पर विचार कर सकते हैं।
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2022 का आयोजन जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर द्वारा 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रमों और 4 वर्षीय एकीकृत (बीए बेड / बीएससी बीएड) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।