- राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी।
- इस वर्ष लगभग 5,42,833 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
Rajasthan Ptet Admit Card 2022: Jai Narain Vyas University, Rajasthan ने बीएड कोर्स तथा 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीए बीएड एवं बीएससी बीएड कोर्स (पीटीईटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे थे वे अब नीचे दी गई साइट या डायरेक्ट लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, PTET Admit Card 2022 परीक्षा 03 जुलाई 2022 को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Rajasthan PTET Admit Card 2022 Download Link
बीएड (दो वर्षीय कोर्स) में 379521 परीक्षार्थी तथा 4 वर्षीय इन्टीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम के 164816 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 1558 केन्द्रों की व्यवस्था की गई है। पीटीईटी परीक्षा में चार भाग होंगे, जिसमें मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस और लेंग्वेज प्रोफिशिएंसी दोनों शामिल होगा।
राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2022 कैसे डाउनलोड करें? How to Download Rajasthan PTET Admit Card 2022 ?
- संबंधित वेबसाइट यानी ptetraj2022.org पर जाएं
- अब, 'Click Here for B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. 4 Year Course' or 'Click Here for B.Ed 2 Year Course' नाम के लिंक पर क्लिक करें।
- होमपेज के बाएं कोने में, आपको प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक मिलेगा 'Download Admit Card' नाम से।
- इस लिंक पर क्लिक करने से नया पेज खुलेगा, यहां By Form Number या By Roll Number से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
पीटीईटी ऑनलाइन आवेदन 01 मार्च 2022 से 15 अप्रैल 2022 तक आमंत्रित किए गए थ। रिपोर्टों के अनुसार, इस वर्ष लगभग 5,42,833 उम्मीदवारों ने राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है और 5.46 लाख उम्मीदवारों ने 2021 में पीटीईटी के लिए आवेदन किया था।
संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार www.ptetraj2022.com और www.ptetraj2022.org पर भी जा सकते हैं।