लाइव टीवी

RBSE 12th & 10th Admit Card 2020:  राजस्थान बोर्ड 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं के एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

Updated Jun 10, 2020 | 19:06 IST

Remaining Examinations of Rajasthan Board 10th and 12th: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बची बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र 10 जून से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिए हैं।

Loading ...
सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए  बोर्ड परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं
मुख्य बातें
  • 12वीं की बची बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 18 जून से 30 जून तक किया जाना है
  • 10वीं की बची परीक्षाओं का आयोजन 29 और 30 जून 2020 को होगा
  • सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए  बोर्ड परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं

RBSE 10th 12th Admit Card 2020: राजस्थान बोर्ड ने बुधवार यानि 10 जून 2020 से परीक्षा केंद्र पर बैठने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स को आरबीएसई 12वीं एडमिट कार्ड 2020 और आरबीएसई 10वीं एडमिट कार्ड 2020 उनके सम्बन्धित स्कूल द्वारा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड होंगे।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बची बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिये हैं। आरबीएसई ने विभिन्न विभिन्न कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत बचे पेपरों के लिए डेटशीट जारी की थी, जिसके मुताबिक 10वीं की बची परीक्षाओं का आयोजन 29 और 30 जून 2020 को और 12वीं की बची बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 18 जून से 30 जून तक किया जाना है।

आरबीएसई ने 12वीं कक्षा और 10वीं कक्षा एडमिट कार्ड 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन एडमिट कार्ड मेन एग्जाम 2020 लिंक पर उपलब्ध कराया है, जहां पर एडमिट कार्ड को संबंधित शाला प्रधान उन्हें पहले दिए गए आईडी व पासवर्ड से डाउनलोड करके हार्ड कॉपी के रूप में ले पायेंगे।

बताया जा रहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए  बोर्ड परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं यानि अब शेष परीक्षाएं कुल 6201 परीक्षा केंद्र पर होंगी जबकि पहले बोर्ड ने 5680 केंद्र बनाए थे। 

जानें किस दिन है कौन सा पेपर

10वीं की शेष परीक्षाएं- 

29 जून - सामाजिक विज्ञान
30 जून - गणित 

12वीं की शेष परीक्षाएं-

18 जून - गणित
19 जून- सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा 
22 जून- भूगोल/व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा
23 जून - गृहविज्ञान
24 जून- चित्रकला 
25 जून- हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकणलिपि (अंग्रेजी) विषय की परीक्षा
26 जून - संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा
27 जून - अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिंदी) विषय की परीक्षा
29 जून - कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत विषय की परीक्षा
30 जून - मनोविज्ञान विषय की परीक्षा