- रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड होने वाले हैं जारी
- reetbser2022.in से देख सकेंगे रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
- 23 जुलाई से शुरू हो रही है रीट परीक्षा 2022
REET Admit Card 2022: Rajasthan Teacher Eligibility Test (REET) 2022 Admit Card जल्द ही जारी होने वाला है, बता दें, इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवार इंतजार करते हैं व आवेदन करते हैं। यह परीक्षा राजस्थान में शिक्षक भर्ती की सबसे बड़ी परीक्षा है। REET 2022 Admit Card जारी होने पर अभ्यर्थी इन्हें राजस्थान बोर्ड रीट की आधिकारिक वेबसाइट www.reetbser2022.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ जानकारी देनी होगा, उन्हें क्रेडिंशियल के रूप में फॉर्म नंबर, अपना नाम, माता का नाम और जन्मतिथि डालनी पड़ सकती है।
REET Admit Card 2022 Download Link
कब है रीट परीक्षा 2022
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होंगें, क्योंकि रीट 2022 परीक्षा का आयोजन इस साल 23 और 24 जुलाई को किया जाएग। रिपोर्ट के अनुसार, रीट परीक्षा 2022 को चार शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा।
- रीट पेपर 1 (लेवल-2) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे होगी
- रीट पेपर 2 (लेवल- 1) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे होगी
- कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी ठीक इसी तरह कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी।
पूरी संभावना है कि इसी हफ्ते के आखिरी में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं, यह हफ्ता 17 जलुाई 2022 को खत्म हो जाएगा और हफ्ता खत्म होने के बाद छठे दिन परीक्षा शुरू हो रही है। आमतौर पर सप्ताह भर पहले परीक्षा कि लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है।
डाक द्वारा नही आएंगे कार्ड
राजस्थान बोर्ड जल्द ही रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। कुछ रिपोर्ट के अनुसार, एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना समाचार पत्र से भी मिल सकेगी। यह भी संभावना है कि एडमिट कार्ड की सूचना ई-मेल या मोबाइल नम्बर पर मैसेज से भी भेजा जा सकती है, लेकिन इतना स्पष्ट है कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे।