- अगले एक सप्ताह में कभी भी जारी किए जा सकते हैं एनटीपीसी सीबीटी1 रिजल्ट
- उम्मीदवार rrbcdg.gov.in से परिणाम की कर सकेंगे जांच
- इस परीक्षा के माध्यम से 35000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी है।
RB NTPC Result 2021 Sarkari Result Date: railway recruitment board (rrb) अगले एक सप्ताह के अंदर अंदर कभी भी एनटीपीसी सीबीटी1 रिजल्ट (ntpc cbt1 result) जारी कर सकता है। ऐसे कयास इसलिए लग रहे हैं क्योंकि आरआरबी यानी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने खुद विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी1 रिजल्ट (rrb ntpc cbt1 result date) 15 तारीख तक जारी किए जा सकते हैं और यह तारीख अस्थाई है। चूंकि 15 तारीख में 7-8 दिन बचे हैं ऐसे में पूरी उम्मीद है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड इस बीच कभी भी परिणाम जारी कर देगा।
RRB NTPC Result 2021 LIVE: Check Direct Link and Cut-off here
1 करोड़ से ज्यादा आए थे आवेदन
बता दें, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी1 परीक्षा (rrb ntpc cbt1 exam) के लिए 35200 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी है चूंकि यह एक बड़ी परीक्षा है, ऐसे में एक करोड़ से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था।
रिजल्ट आने के बाद क्या
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी1 रिजल्ट (rrb ntpc cbt1 result) आने के बाद उम्मीदवारों को आगे के चरण के लिए तैयार रहने की जरूरत है। इसके बाद द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (rrb ntpc cbt2), टाइपिंग स्किल टेस्ट / कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (जैसा लागू हो), और दस्तावेज सत्यापन / चिकित्सा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
कब है सीबीटी2 परीक्षा
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी1 रिजल्ट (rrb ntpc cbt1 result) 15 तारीख तक या इससे पहले आ सकता है, इसके बाद 14 से 18 फरवरी, 2022 के बीच आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी2 परीक्षा (rrb ntpc cbt2 exam) का आयोजन किया जाएगा। इसमें वे उम्मीदवार ही भाग ले सकेंगे, जिन्होंने सीबीटी1 में सफलता पाई है, इसके अलावा शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।
कब आएगा सीबीटी2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड
वैसे तो आरआरबी यानी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड चार दिन पहले एडमिट कार्ड (rrb ntpc cbt 2 admit card) जारी कर सकता है, लेकिन आमतौर पर परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले प्रवेश पत्र जारी किया जाता है, इस हिसाब से उम्मीदवार 7 से 10 फरवरी, 2022 के बीच कभी भी आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी2 एडमिट कार्ड जारी करने का मौका पा सकते हैं।