लाइव टीवी

RRB NTPC Result 2021 Declared: जारी हुए आरआरबी एनटीपीसी परिणाम, पूर इवेंट्स यहां चेक करें

Updated Jan 15, 2022 | 15:11 IST

RRB NTPC Result 2021 Sarkari result Direct link: Railway Recruitment Board RRB NTPC CEN 01/2019 1st Stage Computer Based Test (CBT-1) Result जारी कर दिया है। उम्मीदवार rrb official website rrbcdg.gov.in के अलावा यहां मौजूद डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम चेक कर सकेंगे...

Loading ...
डायरेक्ट लिंक से चेक करें आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी1 परिणाम (i-stock)
मुख्य बातें
  • आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी1 परिणाम जारी हो गए ​हैं।
  • उम्मीदवार यहां मौजूद आरआरबी एनटीपीसी परिणाम इवेंट्स चेक करें
  • डायरेक्ट लिंक के अलावा उम्मीदवार rrbcdg.gov.in से भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे

RRB NTPC CBT 1 Result Out 2021: Railway Recruitment Board RRB NTPC CEN 01/2019 1st Stage Computer Based Test (CBT-1) Result जारी कर दिया है। उम्मीदवार rrb official website rrbcdg.gov.in के अलावा यहां मौजूद डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम चेक कर सकेंगे। Railway Recruitment Board (RRB) ने आखिरकार 35200+  रिक्तियों को भरने के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें, यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी। कुल सात चरणों में हुई परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई 2021 तक आयोजित की गई थी।

RRB NTPC Result 2021 Declared Live: Check Direct link

आरआरबी एनटीपीसी परिणाम 2021 इवेंट्स आरआरबी एनटीपीसी 2021 परिणाम तिथियां
सीबीटी1 का पहला चरण 28-दिसंबर-2020 से 13-जनवरी-2021
सीबीटी1 का दूसरा चरण 16-जनवरी-2021 से 30-जनवरी-2021
सीबीटी1 का तीसरा चरण 31-जनवरी-2021 से 12-फरवरी-2021
सीबीटी1 का चौथा चरण 15-फरवरी-2021 से 03-मार्च-2021
सीबीटी1 का पांचवा चरण 04-मार्च-2021 से 27-मार्च-2021
सीबीटी1 का छठा चरण 01-अप्रैल-2021 से 08-अप्रैल-2021
सीबीटी1 का सातवा चरण 23-जुलाई-2021 से 31-जुलाई-2021

Direct Link to check rrb ntpc cbt1 result

एनटीपीसी कैटेगरी में होगी भर्ती

बता दें, विभिन्न क्षेत्रों और उत्पादन में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (Non-Technical Popular Categories) के तहत 35200+रिक्तियों को भरे जाने के लिए आरआरबी की यह रिक्रूटमेंट चल रही है। इस परीक्षा के लिए 1 करोड़ से लेकर 1.25 करोड़ के आसपास उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। यही कारणा था कि परीक्षा को सात चरणों में आयोजित करना पड़ा था।

उम्मीदवारों को डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड को संभाल कर रखना होगा।

नोट: उम्मीदवार ध्यान दें, एनटीपीसी रिजल्ट के लिए अभी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध नहीं हो पाया है, क्योंकि आरआरबी की वेबसाइट हैंग हो रही है। जैसे ही वेबसाइट से लोड कम होगा हम यहां डायरेक्ट लिंक दे देंगे।