- आरआरबी ग्रुप डी के तहत एक लाख पदों पर भर्तियां होनी है।
- 15 दिसंबर से मॉडिफिकेशन लिंक ओपने होने का ऐलान किया गया है।
- परीक्षा के तहत 7 डिविजन में भर्तियां की जाएगी।
RRB Group D Exam 2021 Application Status : करीब दो साल बाद रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ग्रुप डी लेवल 1 परीक्षा 2021 को लेकर अपडेट आया है। इसके तहत संशोधन लिंक पर अधिसूचना 5 दिसंबर, 2021 को जारी की गई है। ऐसे में उम्मीद बढ़ गई है जल्द ही परीक्षा तिथि को लेकर ऐलान हो सकता है। इस बीच modification link के जरिए उम्मीदवार करेंक्शन कर सकता है। यह लिंक 15 दिसंबर को खुल जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे लिंक के तरिए करेंक्शन किया जा सकेगा और तैयारियों में क्या काम किया जा सकता है।
RRB Group D Exam 2021 Live Update
15 दिसंबर से ऐसे होगा करेक्शन
आरआरबी के नोटिफिकेशन के अनुसार अस्वीकृत आवेदनों के लिए करेंक्शन विंडो 15 दिसंबर, 2021 को rrbmumbai.gov.in और अन्य क्षेत्रीय वेबसाइटों पर खुलेगी। जहां पर उम्मीदवार संशोधन लिंक के लिए RRB Group D Level 1 Exam 2021 अधिसूचना में बताया गया है कि इसे केवल एक बार के अवसर के रूप में एक्टिव किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को फोटोग्राफ और हस्ताक्षर के आधार पर रिजेक्ट किया गया है, उसमें 15 दिसंबर से करेक्शन किया जा सकता है।
परीक्षा का ये है पैटर्न
RRB ग्रुप- डी की चयन प्रक्रिया 2 चरणों में होगी। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी। वहीं, दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट का आयोजन होता है। CBT में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और नियुक्ति के लिए बुलाया जाएगा।
-CBT में 100 सवाल पूछे जाएंगे। यह सीबीटी 100 अंकों का होगा।-
-नेगेटिव मार्किंग होगी, 3 सवाल गलत होने पर 1 अंक काटा जाएगा।
- परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 सवाल, मैथमेटिक्स से 25 सवाल, जनरल साइंस से 25 सवाल और जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से 20 सवाल पूछे जाएंगे।
किन पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी के तहत मुख्य रुप से 7 डिविजन में भर्तियां कर रहा है। इसके तहत मैकेनिकल, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, स्टोर्स, ट्रैफिक, सिग्नल कम्युनिकेशन, मेडिकल डिविजन में भर्तियां की जाती हैं। असिस्टेंट वर्कशॉप, असिस्टेंट लोको शेड (डीजल), असिस्टमेंट कैरेज एंड वैगन, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-4, असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट ऑपरेशंस, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट वर्कस, असिस्टेंट लोको शेड, असिस्टेंट डिपो, असिस्टेंट सिग्नल एंड टेलिकॉम, हॉस्पिटल असिस्टेंट, असिस्टेंट प्वाइंटसमैन जैसे पदों पर भर्तियां होनी है।
इतनी मिलेगी सैलरी
आरआरबी डी ग्रुप के तहत लेवल-1 पर सातवें वेतन आयोग के आधार पर विभिन्न पदों के लिए 5200-20,200 रुपये Pay Scale होती है। जिसमें Basic pay 18000 रुपये होती है। ग्रेड पे 1800 रुपये, HRA 8-24 फीसदी मिलता है। जबकि DA 3060 रुपये मिलता है। इस आधार पर ग्रॉस सैलरी 22000-25500 रुपये के करीब बनती है। इसके तहत विभिन्न के Payband (PB)वरिष्ठता के आधार पर तय होती है।