- RO ARO syllabus 2021 आरओ, एआरओ के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहां चेक करें।
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय (एएचसी) आरओ, एआरओ वैकेंसी के लिए 17 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
- आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर है, जबकि आरओ, एआरओ के लिए 396 पद निर्धारित है।
Allahabad High Court RO ARO syllabus 2021: इलाहाबाद उच्च न्यायालय (एएचसी) में समीक्षा अधिकारी (आरओ), सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) के लिए बीते दिन यानी 17 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे थे, उनके लिए परीक्षा की घड़ी ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में नीचे सिलेबस बताया जा रहा है, जिसके अनुसार आप प्लानिंग करके अपनी मजबूती दे सकते हैं।
सबसे पहले यह जान लें कि लिखित परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी- भाग 1 और भाग 2
Exam Pattern Part-I Written Exam
- ओएमआर शीट पर वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी, जिसमें 200 प्रश्न होंगे।
- लिखित परीक्षा के लिए 200 अंक होंगे।
- इस परीक्षा के लिए कुल समय 03:00 घंटे (180 मिनट) होगा।
- वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
- प्रश्न पत्र में कंटेंट अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में मिलेगा।
- पेपर का स्तर परीक्षा के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप होगा।
Exam Pattern Part-II – Computer Knowledge Test
वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में पास आवेदकों को मेरिट के आधार पर कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
- इसमें लिखित परीक्षा अधिकतम 50 अंकों की होगी।
- लिखित परीक्षा की कुल समयावधि 20 मिनट होगी।
- प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी भाषा में होगा।
- 50 में से कम से कम 25 अंक लाना अनिवार्य होगा।
- कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।
Allahabad high court ro aro vacancy 2021 syllabus Part-I – Written Examination
- जनरल साइंस General Science
- इंडियन हिस्ट्री History of India
- इंडियन नेशनल मूवमेंट Indian National Movement
- इंडियन पॉलिटी इकोनॉमी एंड कल्चर Indian Polity, Economy and Culture
- इंडियन एग्रीकल्चर, कॉमर्स एंड ट्रेड Indian Agriculture, Commerce and Trade
- पॉपुलेशन, इकोलॉजी एंड अर्बनाइजेशन (भारतीय संदर्भ में) Population, Ecology and Urbanization (in India Context)
- वर्ल्ड जियोग्राफी एंड जियोग्राफी एंड रिसोर्स ऑफ इंडिया World Geography & Geography and Resources of India
- करेंट नेशनल एंड इंटरनेशनल इवेंट्स Current National and International Important Events
- जनरल इंटेलीजेंस General Intelligentsia
- उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार, रहन-सहन और सामाजिक परंपराओं के बारे में विशेष ज्ञान Special Knowledge regarding Education, Culture, Agriculture, Industry, Trade, Living and Social Traditions of Uttar Pradesh
- स्नातक स्तर की सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी का ज्ञान Knowledge of General English and General Hindi of Graduation Level
- कंप्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान Elementary Knowledge of Computers
Allahabad high court ro aro vacancy 2021 syllabus Part-II – Computer Knowledge Test
उम्मीदवार को कंप्यूटर पर लगभग 500 शब्दों का पैरा दिया जाएगा, जिसे उन्हें ठीक उसी प्रारूप में कंप्यूटर पर टाइप करना होगा।
Allahabad High Court RO ARO Notification
उम्मीदवार recruitment.nta.nic.in पर जाएं, फिर 'Recruitment Examinations 2021' नाम के लिंक पर क्लिक करें, अब पेज के बाएं तरफ आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा।