- जल्द जारी हो सकता है SSC CGL Tier-1 का रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध होगा रिजल्ट
- 11-21 अप्रैल तक आयोजित की गई थी परीक्षा
SSC CGL Tier 1 Result 2022 Date: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एसएससी के कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2022 टियर-1 के रिजल्ट (SSC CGL Tier 1 Result 2022) का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को जल्द ही गुड न्यूज मिल सकती है। दरअसल सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट के जून के पहले हफ्ते में जारी किए जाने की पूरी संभावना है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख पाएंगे।
सीजीएल 2022 टियर-1 की परीक्षा देशभर में 11 से 21 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी। कट ऑफ मार्क्स के साथ सभी क्षेत्रों के लिए एसएससी सीजीएल टियर-1 का रिजल्ट जारी होगा। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट पर भी इसका रिजल्ट जारी करेगा।
SSC CGL Tier-1 का रिजल्ट जल्द होगा जारी
ssc.nic.in पर उपलब्ध होगा रिजल्ट
इस पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2021 से 23 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया में पास होने वाले उम्मीदवारों को मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों को कैटेगिरी के आधार पर टियर-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद टियर 2 और टियर 3 में पास होने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप बी औक ग्रुप सी के पद इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर, ऑडिटर, अकाउंटेंट/ जूनियर अकाउंटेंट, सीनियर सेक्रेटेरिएट, डिवीजन क्लकर के पदों पर चयन किया जाएगा।
पिछले महीने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से सीजीएल 2021 टियर-1 की आसंर सीट जारी की थी। साथ ही उम्मीदवारों को रिस्पॉन्स सीट भी उपलब्ध करवाया गया था।