- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं।
- उम्मीदवार यहां से एलिजिबिलिटी, उम्र व सैलरी के बारे में जान सकेंगे
- ssc.nic.in पर जारी होंगे एडमिट कार्ड, 24 से है परीक्षा
SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2022: Staff Selection Commission (SSC) Combined Higher Secondary Level Tier 1 Exam Admit Card को लेकर जल्द ही खबर आने वाली है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे जल्द ही सीएचएसएल परीक्षा प्रवेश पत्र कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, इस परीक्षा की शुरुआत इसी माह 24 से होनी है।
SSC CHSL 2022 Eligibility Criteria - एलिजिबिलिटी क्राईटेरीया
जिन्होंने 12वीं कक्षा पास कर ली है वे एसएससी सीएचएसएल 2022 भर्ती प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। यदि कोई उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया 2022 के किसी भी चरण में एसएससी सीएचएसएल पात्रता मानदंडों को पूरा करने में विफल रहता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
Who can apply SSC CHSL 2022? - आयु सीमा
एक उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष से कम या 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में 5 वर्ष की छूट है, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष की आयु में छूट है।
Read More - उत्तर प्रदेश में लेखपाल के 4000 पदों पर होगी भर्ती, देखें कब से कर सकेंगे आवेदन
SSC CHSL 2022 Post Name - किन पदों पर मिलेगा मौका
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने लोअर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), डाक सहायक / सॉर्टिंग सहायक (पीए / एसए) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के लिए एसएससी सीएचएसएल 2022 परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
SSC CHSL 2022 Salary - जानें सैलरी के बारे में
- Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA): Pay Level-2 (Rs.19,900-63,200)
- Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA): Pay Level-4 (Rs. 25,500-81,100)
- Data Entry Operator (DEO): Pay Level-4 (Rs. 25,500-81,100) and Level-5 (Rs.29,200-92,300)
- Data Entry Operator, Grade ‘A’: Pay Level-4 (Rs. 25,500-81,100)
बता दें, एसएससी सीएचएसएल 2022 के लिए 01-02-2022 से 07-03-2022 तक आवेदन मंगाए गए थे। शुल्क जमा करने की तारीख 08-03-2022 थी, ऑफलाइन चालान जनरेट करने की 9 मार्च थी।
Read More - जानें कब तक जारी होंगे राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट व कैसे करें चेक