- एसएससी सीएचएसएल, जेई सहित विभिन्न परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी
- कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL, JE, स्टेनोग्राफर ग्रेड C&D और सीजीएल परीक्षा के लिए तय किया कार्यक्रम
- ये परीक्षाएं इसी साल अगस्त से लेकर सितंबर तक होंगी आयोजित
नई दिल्ली: कोरोना संकट के बाद जारी लॉकडाउन के बीच सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे लाखों युवाओं के लिए एक राहत भरी खबर आई है जिसका वो पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे थे। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज विभिन्न परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया है।. इसकी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस के माध्यम से जारी की गई है। सभी आवेदक जिन्होंने एसएससी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है वो आधिकारिक वेबासाइट पर जाकर या इस आर्टिकल में तारीख चेक कर सकते हैं।
इन एग्जाम्स की तारीख
एसएससी ने कंबाइंड हायर सेकंड्री (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2019 (टियर-1), जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेयिंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) एग्जामिनेशन (पेपर-1) 2019, सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन 2020- फेज-VIII, स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी एवं डी एग्जामिनेशन 2019, सब-इंस्पेक्टर्स दिल्ली पुलिस एंड CAPFs एग्जामिनेशन (पेपर-1)-2020, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एवं हिंदी प्राध्यापक एग्जामिनेशन (पेपर-1)-2020 एंड कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (टियर-II)।
आवेदक नीचे दी गई तालिका में अपने एग्जाम्स की पूरी तारीखों का विवरण देख सकते हैं-
एसएसजी परीक्षा का नाम |
एसएससी परीक्षा की तारीख |
कंबाइड हायरसेकण्ड्री (10-2) स्तरीय परीक्षा टियर-I |
17 अगस्त से 21 अगस्त 2020, एवं 24 अगस्त से 27 अगस्त 2020 |
एसएससी जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेयिंग और कॉन्ट्रेक्ट्स) परीक्षा 2019 (पेपर -1) |
01 सितम्बर से 04 सितम्बर 2020 |
सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा 2020 फेज –VIII |
07 सितम्बर से 09 सितम्बर 2020 |
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2019 |
10 सितम्बर से 12 सितम्बर 2020 |
एसएससी उप निरीक्षक (सब इंसपेक्टर) दिल्ली पुलिस एवं सीएपीएफ परीक्षा 2020 पेपर -1 |
29 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2020 एवं 06 अक्टूबर, 2020 |
एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एवं हिंदी प्राध्यापक परीक्षा (पेपर -1) 2020 |
14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2020 |
एसएससी की ऑधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें