लाइव टीवी

SSC GD Constable Cut-Off: इस बार भी हाई रहेगा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का कटऑफ, देखें क्या है अपडेट

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Nov 17, 2022 | 12:49 IST

SSC GD Constable Expected Cut-Off 2022-23: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2022 में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ और असम राइफल्स और सिपाही (सिपाही) में कांस्टेबल (जीडी) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जनवरी में होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवार अभी से कटऑफ पर फोकस करते हुए परीक्षा की रणनीति बना सकते हैं।

Loading ...
सएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 का कटऑफ (i-stock)
मुख्य बातें
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए अभियान चला रहा है।
  • इसके माध्यम से एसएससी 24369 पदों को भरेगा
  • कटऑफ पर फोकस करते करते हुए करें परीक्षा की तैयारी

SSC GD Constable Expected Cut-Off 2022-23: Staff Selection Commission (SSC) ने हाल ही में जीडी कांस्टेबलों की बंपर भर्ती के लिए एप्लीकेशन विंडों खोली थी, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 30 नंवबर 2022 तक कर सकते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 के तहत कुल 24369 पदों को भरेगा, बता दें, पिछले बार की अपेक्षा इस बार कम पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है, 2021 में आए नोटिफिकेशन के अनुसार, 25271 पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए गए थे।

बहरहाल, जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पिछले साल के डाटा की बात इसलिए हो रही है, क्योंकि इसी के आधार पर 2022 भर्ती परीक्षा का अनुमानित कटऑफ निकाला जाएगा। देखा जाए तो कटऑफ कई बातों पर निर्भर करता है जैसे पदों की संख्या कितनी है, कितनी परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया है व कितने आवेदकों ने परीक्षा को पास किया है। अब चूंकि पदों की संख्या पिछले साल के पद संख्या के आसपास है, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि पंजीकृत संख्या भी पिछली बार की तरह ही होगी। 2021 से 2022 में पद संख्या में केवल 902 पदों का अंतर है, यानी साफ है कि कटऑफ भी आसपास ही रहेगा।

Constables (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2022 के लिए उम्मीदवार पिछले साल का कटऑफ देख सकते हैं -

कैटेगरी पुरुष महिला
सामान्य        85.26 78.94
ओबीसी    84.46  77.69
एसटी         78.16 69.40
एससी         78.49 72.88
ईडब्ल्यूएस 83.66 76.63

2021 के डाटा के आधार पर एक्सपर्ट द्वारा 2022 अनुमानित कटऑफ की गणना की गई है-
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 का अनुमानित कटऑफ
 

कैटेगरी पुरुष महिला
सामान्य         81 से 83 74 से 76
ओबीसी         80 से 82 73 से 75
एसटी         74 से 76 65 से 67
एससी     74 से 76 68 से 70
ईडब्ल्यूएस         79 से 81 72 से 74

SSC GD Constable Recruitment 2022 Important dates

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर
  • परीक्षा की तिथि : जनवरी 2023

बता दें, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्दी करें। आवेदन शुल्क के तौर पर सिर्फ 100 रुपये जमा करने है, इन पदों पर 18 से 23 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, एकेडमिक योग्यता के तहत 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।