लाइव टीवी

SSC GD Constable Admit Card 2021: 25271 पदों के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, यह है डाउनलोड का तरीका

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Oct 08, 2021 | 18:37 IST

SSC GD Constable Admit Card 2021: The Staff Selection Commission एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2021 को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in और अन्य क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी करेगा...

Loading ...
SSC GD Constable Admit Card 2021: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड (i-stock)
मुख्य बातें
  • कर्मचारी चयन आयोग जल्द जारी करने वाला है एसएससी जीडी एडमिट कार्ड
  • उम्मीदवार ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
  • 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक होगी परीक्षा

SSC GD Constable Admit Card 2021: The Staff Selection Commission एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2021 को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in और अन्य क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी करेगा। उम्मीदवार ध्यान दें, कि लिखित परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी। एसएससी जीडी 2021 परीक्षा पंजीकरण 17 जुलाई 2021 से 31 अगस्त 2021 तक किया गया था।

SSC GD Constable selection method - ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों के चयन के लिए शारीरिक मानक टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। हालांकि इसके अलावा दस्तावेजों का सत्यापन ​भी किया जाएगा।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए फोर्स का नाम और संख्या:-

BSF 6413
CISF 7610
CRPF
SSB 3806
ITBP 1216
AR 3185
NIA 0
SSF 195


महिला उम्मीदवारों के लिए फोर्स का नाम और संख्या:-

BSF 1132
CISF 854
CRPF
SSB 0
ITBP 215
AR 600
NIA 0
SSF 46

ssc gd constable admit card kab aayega

परीक्षा में महज डेढ़ माह का समय बचा है, ऐसे में नवीनतम मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ssc gd constable admit card 2021 release date अक्टूबर के अंत तक जारी होने की संभावना है।

जानें वेतन के बारे में

चयनित आवेदकों को पे लेवल 3 के तहत 21700-69100 रुपये दिए जाने का प्रावधान किया गया है। उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि चयनित आवेदकों को मूल वेतन के साथ परिवहन भत्ता, मकान किराया भत्ता और महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा।

देखें सिलेबस के बारे में

जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए सीबीटी परीक्षा में कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। पेपर के लिए कुल डेढ़ घंटा यानी 90 मिनट का समय मिलेगा। यह पेपर 4 सेक्शन में बटा होगा, प्रत्येक सेक्शन से 25 सवाल पूछे जाएंगे। इन सेक्शन में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स और अंग्रेजी/हिंदी के सवाल होंगे। प्रत्येक सवाल के लिए एक अंक निर्धारित होगा जबकि गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक नेगेटिव मार्किंग के तौर पर काट लिए जाएंगे।

उम्मीदवार नोट कर लें

किसी भी चरण की परीक्षा के लिए ssc gd constable admit card 2021 डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों के साथ-साथ सीआरपीएफ की वेबसाइट यानी crpf.gov.in पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in और संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय और नोडल सीएपीएफ यानी सीआरपीएफ की वेबसाइट का अवलोकन करें।