- जीडी कांस्टेबल रिजल्ट जारी को लेकर आई सूचना
- उम्मीदवार यहां संभावित कटऑफ देख सकते हैं
- रिजल्ट के बाद के चरण यहां देखें, 25000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
Staff Selection Commission, SSC GD Constable 2021 Result date की घोषणा हो चुकी है, यह रिजल्ट 15 अप्रेल, 2022 को ssc official website ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने 16 नवंबर, 2021 से लेकर 15 दिसंबर, 2021 के बीच आयोजित हुए एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लिया है वे यहां से संभावित कटऑफ की जांच करने के साथ साथ आगे के प्रोसीजर के बारे में जान सकेंगे।
गौरतलब है कि, कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 परिणाम की तारीख में देरी हुई है। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण प्रारूप में आयोजित की गई थी। अगर अभी तक के स्टेट्स की बात करें, तो परीक्षा खत्म होने के बाद प्रोविजनल आंसर की जारी की गई, जिसके बाद परीक्षार्थियों से ऑब्जेक्शन मांगे गए थे। अब इस परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी की जानी है, सूत्रों की मानें तो SSC GD Constable Final Answer Key और SSC GD Constable Result 2021 दोनों एक साथ 15 अप्रेल को जारी किया जाएगा। जैसे ही रिजल्ट जारी हो जाएगा आप timesnowhindi.com/education से ssc gd constable result 2021 pdf देख सकेंगे।
रिजल्ट के बाद का प्रोसीजर
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थियों को शारीरिक दक्षता और मानक परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा। इस चरण को पास कर लेने वाले उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाए जाएंगे।
कृपया ध्यान दें कि वेबसाइट पर साझा की गई ssc gd constable result 2022 date केवल अस्थायी है और परिवर्तन के अधीन है, यानी इसमें बदलाव किया जा सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ssc gd constable result 2022 ssc nic in पर देख सकेंगे।
Ssc gd constable cut off 2021
ध्यान रहे, कटऑफ राज्य व वर्ग के अनुसार भिन्न होता है। पिछले बार 23000 के आसपास पदों को भरने के लिए वैकेंसी आई थी, उस दौरान जम्मू में जहां 40 से 45 नंबर तक कटऑफ था, वहीं हरियाणा में 70 से 75 तक था। यानी यदि हम औसत निकाले तो यह नंबर 60 के आसपास होंगे। एक्सपर्ट की मानें तो इस बार भी इन्हीं नंबर के आसपास कटऑफ रहेगा।
इतनी होगी सैलरी
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 25,271 रिक्तियां भरी जाएंगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को असम राइफल्स में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन जीडी में रखा जाएगा। परीक्षा के लिए वेतन ग्रेड 21,700 - 69,100 रुपये के बीच है।