- एसएससी एमटीएस परीक्षा एडमिट कार्ड अगले महीने तक जारी किया जा सकता है।
- इस संबंध में फरवरी में नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
- इस भर्ती के जरिये भारत सरकार के विभिन्न विभागों व मंत्रालयों में नियुक्ति की जाएगी।
SSC MTS Admit Card 2021: Staff Selection Commission (SSC) मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन पत्र जारी कर सकता है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सितंबर से अक्टूबर में SSC MTS Admit Card जारी हो सकते हैं।
फरवरी में आया था नोटिफिकेशन
SSC Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination 2020 को लेकर कर्मचारी चयन आयोग ने फरवरी 2021 में नोटिफिकेशन जारी किया था। परीक्षा एक बार स्थगित की चुकी है अब अगले महीने इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
5 अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षा
Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination 2020 का आयोजन 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2021 के बीच किया जाएगा।
इस तरह से देखा जाए, तो महज 25 दिनों का समय बचा है, ऐसे में तैयारी में कसर नहीं छोड़िये। रही बात एडमिट कार्ड की तो एग्जाम से 1 हफ्ते पहले तक SSC MTS Admit Card 2021 आने की उम्मीद की जा सकती है। जबकि प्रोविशनल एडमिट कार्ड 20 सितंबर के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है। एडमिट कार्ड जारी होते ही आपको यह भी पता चल जाएगा, कि परीक्षा किसी शहर व केंद्र में आयोजित की जानी है।
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा यह भर्ती (मल्टी टास्किंग स्टाफ) भारत सरकार के विभिन्न विभागों व मंत्रालयों में की जाएगी।
युवाओं की होगी भर्ती
चूंकि इन पदों पर केवल 18 से 25 वर्ग तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे, लिहाजा केवल युवाओं के पास बंपर मौका है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान है।
RRB NTPC aur RRB group d से जुड़े सभी अपडेट के लिए यहां देखें RRB NTPC/RRB group d
Sarkari Naukri के साथ साथ लेटेस्ट एडमिट कार्ड, आंसर-की और रिजल्ट के लिए यहां देखें Sarkari Naukri Live