- एसएससी ने जारी किया एमटीएस व हवलदार भर्ती से जुड़ा नया नोटिफिकेशन
- कर्मचारी चयन आयोग ने उम्मीदवारों को किया आगाह
- 30 अप्रेल तक कर सकेंगे आवेदन, होगी हजारों पदों पर भर्ती
SSC MTS and Havaldar Examination, 2021 Notification: Staff Selection Commission (SSC) Multi Tasking (Non-Technical) Staff Exam 2021 Recruitment से जुड़ा 14 अप्रेल, 2022 को नया नोटिफिकेशन जारी हुआ है, जो उम्मीदवार मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) कर्मचारी परीक्षा और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा-2021 के लिए इच्छुक और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, उनके लिए बड़ी एडवाइज जारी की गई है।
Important Notice-MTS and Havaldar Examination, 2021
जारी नोटिस में कहा गया है कि ''उम्मीदवारों के हित में यह जानकारी दी जाती है कि मल्टी टास्किंग (एनटी) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा-2021 के इच्छुक उम्मीदवारों को अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि यानी 30.04.2022 से बहुत पहले जमा कर देना चाहिए और अंतिम तिथि तक इसे नहीं टालना चाहिए, क्योंकि जैसे जैसे अंतिम तिथि नजदीक आएगी वैसे वैसे सर्वर पर भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट पर लॉग इन करने में अक्षमता/असमर्थता या विफलता का जोखिम बढ़ सकता है, और आप आवेदन करने से वंचित रह सकते हैं। उम्मीदवारों को आगे आगाह किया जाता है कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।''
Direct Link for - SSC MTS and Havaldar Examination, 2021
पदों के लिए संभावित रिक्तियां निम्नानुसार हैं:
एमटीएस : बाद में सूचित किया जाएगा
हवलदार: 3603
आयु सीमा
- सीबीएन में एमटीएस और हवलदार के लिए 18-25 वर्ष (अर्थात उम्मीदवार का जन्म 02-01-1997 से पहले नहीं हुआ है और 01-01-2004 के बाद नहीं हुआ हो)
- सीबीआईसी (राजस्व विभाग) में हवलदार और एमटीएस के कुछ पदों के लिए 18-27 वर्ष (अर्थात 02-01-1995 से पहले और 01-01-2004 के बाद नहीं पैदा हुए उम्मीदवार)।
Multi Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2021 के लिए 22 मार्च से आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती के लिए 2 मई, 2022 तक ऑनलाइन फीस जमा की जा सकती है, जबकि ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथि 3 मई है।