- एसएससी जल्द ही जीडी कांस्टेबल व एमटीएस परीक्षा के रिजल्ट जारी कर सकता है।
- यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट को लेकर भी यहां संभावित तिथि की जानकारी दी गई है।
- उम्मीदवार आरआरबी NTPC रिजल्ट व फाइनल आंसर की से जुड़ी जानकारी भी पा सकेंगे।
SSC MTS, SSC GD Constable, UP Police SI, RRB NTPC Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) बहुत जल्द एमटीएस (SSC MTS) और जीडी कांस्टेबल (GD CONSTABLE) के पदों के लिए रिजल्ट जारी करने वाला है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा रिजल्ट (UP SI Result) और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की तरफ से NTPC Result भी जारी होने वाला है। आप यहां जान पाएंगे कि रिजल्ट को अभी लेटेस्ट अपडेट क्या है और कब तक आ रहे हैं रिजल्ट्स।
आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC Result)
सबसे पहले बात करते हैं आरबारबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट की। RRB NTPC CBT 1 परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 को शुरू हुई और 31 जुलाई, 2021 को खत्म हुई। कुल सात फेज में परीक्षा का आयोजन किया गया था। अगस्त, 2021 में आंसर की जारी की गई लेकिन फाइनल आंसर की और रिजल्ट अभी तक पेंडिंग है। फिलहाल, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी1 रिजल्ट 15 जनवरी को आ रहा है, जबकि फाइनल आंसर-की को लेकर जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, फाइनल आंसर-की इसी हफ्ते जारी होगी।
RRB NTPC Result Update: Read here
एसएससी एमटीएस (SSC MTS Result)
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जल्द ही एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट (ssc mts exam result) जारी होने वाला हैं। परीक्षा को लेकर अभी तक का अपडेट यह है कि कर्मचारी चयन आयोग (ssc) ने अस्थायी उत्तर कुंजी के साथ उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पत्रक यानी रिस्पॉन्स शीट जारी किया था। इसके बाद उन्हें आपत्ति करने का भी मौका दिया गया था लेकिन अभी तक ssc mts exam result date को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, एसएससी एमटीएस 2021 रिजल्ट (ssc mts exam result) इसी माह जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी।
एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD Constable Result)
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जनरल ड्यूटी (जीडी) या एसएससी जीडी कांस्टेबल परिणाम 2021 के परिणाम (ssc gd constable result 2021) जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। परिणाम आने के बाद उम्मीदवार ssc official website ssc.nic.in से रिजल्ट देख सकते हैं। SSC GD 2021 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में 16 नवंबर 2021 से 12 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित किया गया था। और इस परीक्षा के लिए भी आपत्तियां उठाने का समय निकल चुका है अब मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इसी हफ्ते रिजल्ट जारी किया जा सकता है। इस भर्ती के जरिये 25271 रिक्तियों को भरा जाना है।
SSC GD Constable Result Update
यूपी पुलिस एसआई (UP Police SI Result)
Uttar Pradesh Police Recruitment Board (UPPRB) ने UP Police Recruitment 2021 के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिसके जरिये सब इंस्पेक्टर (एसआई) के कुल 9,534 रिक्तियों को भरा जाना है। इसके लिए 12 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन कराया गया था। इस परीक्षा के रिजल्ट uppbpb.gov.in पर कुछ ही दिनों में जारी किए जा सकते हैं। संभवत: यह परिणाम जनवरी के आखिरी हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं। बता दें, इस भर्ती अभियान के जरिये पुरुष और महिला दोनों की भर्ती की जानी है। यूपी पुलिस भर्ती 2021 (UP Police Recruitment 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल, 2021 से शुरू हुई थी।
UP Police SI Cut-Off 2021: यूपी पुलिस एसआई परीक्षा की कितनी हो सकती है कट-ऑफ, जानिए