- 13 अगस्त, 2021 से 24 अगस्त, 2021 तक आयोजित हुई थी परीक्षा
- टियर 1 परीक्षा का परिणाम 26 नवंबर, 2021 को घोषित किया गया था।
- आयोग की ओर से अब SSC CGL टियर 1 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई है।
SSC CGL Tier-I final Answer key 2020 released: कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टियर- I) 2020 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। इसे आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया है। ऐसे में जो उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर -1 अंतिम परीक्षा 2020 में शामिल हुए थे, वे वेबसाइट पर प्रश्न पत्रों के साथ आंसर की चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार इसे भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख सकते हैं। यह सुविधा उम्मीदवारों के लिए 7 जनवरी, 2022 (शाम 6 बजे) तक उपलब्ध रहेगी।
सीजीएल टियर- I 2020 की परीक्षा 13 अगस्त, 2021 से 24 अगस्त, 2021 तक आयोजित की गई थी। यह कंप्यूटर आधारित मोड में हुई थी। SSC CGL का परिणाम 26 नवंबर, 2021 को घोषित किया गया था। इसके बाद उम्मीदवारों को इसमें किसी तरह की कमी पाए जाने पर आपत्ति उठाने का भी मौका दिया गया था। अब आयोग की ओर से गुरुवार को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टियर- I), 2020 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई है। उम्मीदवार इसे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं।
आंसर की चेक करने की प्रक्रिया
- सीजीएल टियर- I की आंसर की यानि उत्तर कुंजी जांचने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (टियर- I) 2020: प्रश्न पत्र के साथ अंतिम उत्तर कुंजी अपलोड करना”।
- ऐसा करते ही अंतिम उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए उत्तर कुंजी का प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
अगले साल होंगे टियर 2 के एग्जाम
SSC CGL Tier-II 2020 परीक्षा 28-29 जनवरी, 2022 को आयोजित किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने Tier-I एग्जाम पास किया है, उन्हें Tier-II परीक्षा में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। एग्जाम 2 घंटे का होगा। कुल 800 अंकों के 4 पेपर होते हैं जिन्हें उम्मीदवारों को पास करना होता है। SSC CGL परीक्षा टियर- II परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।