लाइव टीवी

Study Abroad Tips: विदेश में पढ़ाई का बना रहे प्‍लान तो इन बातों का रखें ध्‍यान, खत्‍म होंगी सभी परेशानियां

Updated Sep 23, 2022 | 06:58 IST

Study Abroad Tips: अगर आप एजुकेशन के लिए विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो बैग पैक करते समय कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है। यहां पर हम कुछ ऐसी अहम जानकारी दे रहे हैं, जो आपकी बैग पैक करने में पूरी मदद करेंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
विदेश में पढ़ाई करने जाते समय ऐसे करें अपना बैग पैक
मुख्य बातें
  • बैग पैके के दौरान सबसे पहले अपने डॉक्‍यूमेंट को संभाल कर रखें
  • दूसरे देश के मौसम के हिसाब से कपड़े, वहां की मुद्रा रखना न भूलें
  • जरूरी गैजेटस और कोरोना से बचाव के उपाय हैंडबैग में कैरी करें

Study Abroad Preparation Tips: भारत से हजारों छात्र-छात्राएं अच्‍दी शिक्षा के लिए दूसरे देशों की तरफ रूख करते हैं। हालांकि किसी दूसरे देश में जाकर पढ़ाई करना उतना आसान भी नहीं है। छात्रों को अकेले दूसरे देश की यात्रा करने और वहां पर सेटेल होने के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए छात्र लंबे समय से इसकी तैयारी भी करते हैं, लेकिन इसके बाद भी आखिरी मौके पर कुछ न कुछ रह ही जाता है। अगर आप भी विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं और अपना बैग पैक कर रहे हैं यह आर्टिकल आपकी पूरी मदद करेगा।

पहले डाक्‍यूमेंट रखें

बैग पैक करते समय सबसे पहले अपने सभी डाक्‍यूमेंट संभाल कर रख लें, इसमें आपकी डिग्री प्रमाणपत्र, वैक्सीन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, वीजा, यात्रा बीमा, टिकट, आईएसआईसी कार्ड, बुक्‍स, अध्ययन सामाग्री, प्रस्ताव पत्र आदि रखना न भूलें।

Also Read- Part Time Jobs: पढ़ाई के साथ चुने इन पार्ट टाइम जॉब को, पॉकेट मनी निकालना हो जाएगा आसान
 

पैसे व कार्ड

डाक्‍यूमेंट रखने के बाद आप अपने पैसे व कार्ड पर ध्‍यान केंद्रित करें। इसमें अंतर्राष्ट्रीय डेबिट/क्रेडिट कार्ड, ट्रैवेलेक्स कार्ड और जहां जा रहे हो वहां की कुछ स्‍थानीय मुद्रा भी आप यहीं से अपने साथ लेकर जाएं। इससे वहां पहुंचने पर आपको परेशानी नहीं होगी।

कपड़ों का रखें ध्‍यान

जिस देश में जा रहे हैं, वहां के मौसम के अनुसार कपड़े पैक करना न भूलें। हो सकता है कि वहां का मौसम यहां से काफी अलग हो, इसलिए बैग पैक के समय वहां के मौसम का ध्‍यान रखें। जैसे अगर आप कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी या आयरलैंड जैसे देशों में जा रहे हैं तो ठंड के कुछ कपड़े जरूर रख लें। साथ ही कुछ जींस, पजामा, जॉगर्स जैसे नियमित पहनने वाले कपड़े भी रखें।

Also Read- Time Management: सफलता हासिल करने में समय की होती है अहम भूमिका, ऐसे करें टाइम मैनेजमेंट

गैजेटस

कपड़े पैक करने के बाद नंबर आता है गैजेट रखने का। आज के समय में गैजेट बहुत महत्‍वपूर्ण हो गया है। आप भी पैकिंग के समय आईपॉड, लैपटॉप, इलेक्ट्रिकल कन्वर्टर्स और एडेप्टर, मेमोरी कार्ड, चार्जर, हेडफोन, फोन और कैमरा जैसे गैजेटस जरूरत के हिसाब से पैक करना न भूलें।

इन समानों को ले जाना भी न भूलें

बता दें कि अभी कोरोना संक्रमण खत्‍म नहीं हुआ है। इसलिए मास्क, सैनिटाइजर, फेस शील्ड, थर्मामीटर व अन्‍य दवाएं जरूर रखें। साथ ही यात्रा के दौरान जनरल यूज के लिए ट्रेवल पिलो, कंबल, आई कैप, ईयर प्लग, धूप का चश्मा और हाइड्रो तौलिया जैसे समान ऐसे बैग में रखें, जिसे आप हमेशा अपने साथ रखेंगे।