- 10 सितंबर 2022 को सीए इंटर और फाइनल के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख।
- नवंबर में आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं, देखें पूरा शेड्यूल
- नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर करें आवेदन।
CA Intermediate And Final Exam November 2022: सीए इंटर और फाइनल के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। नवंबर अटेम्प्ट के लिए आवेदन करने के लिए कल यानी 10 सितंबर 2022 को आखिरी तारीख है। ऐसे में जो अभ्यर्थी जून के अटेम्प्ट में चूक गए थे, वो इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। बता दें आईसीएआई ने हाल ही में ट्वीट कर इंटर और फाइनल अटेम्प्ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाया था। लेकिन अब आवेदन के लिए उम्मीदवारों को और मौका नहीं दिया जाएगा।
आईसीएआई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सीए इंटर ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4, 6 और 9 तारीख को आयोजित की जाएंगी, जबकि ग्रुप 2 की फाइनल परीक्षाएं 10 नवंबर, 12 नंवंबर, 14 और 16 नवंबर को आयोजित की जाएंगी। वहीं सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षाएं 1 नवंबर 3, 5 और 7 नंबर 2022 को आयोजित की जाएंगी। ऐसे में यदि आपने अब तक अपना आवेदन नहीं किया है, नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।
15 सितंबर तक जारी होंगे सीयूईटी यूजी के परिणाम, यूजीसी चेयरमैन ने ट्वीट कर दी जानकारी
CA Intermediate And Final Exam November , ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Application Forms For Chartered Accountants Examination 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना पंजीकरण संख्या दर्ज करें।
- इसके बाद पंजीकरण फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
- आपका पंजीकरण स्वीकार कर लिया जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
घोषित हुए सीबीएसई कक्षा 10वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा के परिणाम, यहां से करें चेक
आईसीएआई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार 13 सितंबर 2022 तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा। यदि आपने पहले भी अपना रजिस्ट्रेशन करा है, तो पंजीकरण संख्या दर्ज करते ही आपकी सारी डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएंगी।