- टीएस इंटर प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 6 और 7 मई से शुरू होकर 23 व 24 मई को समाप्त होंगी।
- टीएस जल्द ही इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर परीक्षाओं का हॉल टिकट जारी करने वाला है।
- छात्र नीचे आसान स्टेप्स से स्टूडेंट वेरिफिकेशन चेकलिस्ट स्क्रॉल कर सकते हैं।
TS Inter Hall Tickets 2022: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट के इंटर फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है। टीएसबीआईई जल्द ही इंटर फर्स्ट ईयर (IPE) और इंटर सेकेंड ईयर (IPE) परीक्षाओं का हॉल टिकट जारी करने वाला है। छात्र तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के लिए संशोधित समय सारणी 16 मार्च 2022 को बोर्ड द्वारा जारी की गई थी।
संशोधित टाइम टेबल के अनुसार टीएस इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होकर 23 मई को समाप्त होंगी, जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 7 मई 2022 से शुरू होकर 24 मई को समाप्त होंगी। TSBIE की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र वेरिफिकेशन चेकलिस्ट एक्टिव कर दी गई हैं। जल्द ही एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है। नीचे आसान स्टेप के माध्यम से छात्र वेरिफिकेशन चेकलिस्ट देख सकते हैं।
TSBIE Inter Student Verification Checklist 2022 ऐसे करें चेक
- सबसे पहले तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट (TSBIE) की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर TSBIE IPE 2022 Students Verfification Checklist लिंक पर क्लिक करें।
- प्रथम वर्ष या द्वितीय वर्ष का चुनाव करें और Captcha भर कर Get Details कर दें।
छात्र कृपया ध्यान दें बोर्ड द्वारा अभी हॉल टिकट से संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। अधिसूचना जारी होते ही आपको सूचित कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीएस इंटर हॉल टिकट 2022 manabadi.com.in पर भी उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।