- एनटीए दोबारा नए सिरे से जारी करेगा इस विषय की परीक्षा की तारीख
- आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी जानकारी
- एनटीए ने नोटिस में बताया कारण
UGC NET 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने कन्नड़ विषय के लिए यूजीसी नेट 2021 परीक्षा को रीशेड्यूल कर दिया है। बताया जाता है कि तकनीकी समस्याओं के कारण ये निर्णय लिया गया है। ऐसे में आज यानि 26 दिसंबर, 2021 को होने वाली कन्नड़ विषय की परीक्षा की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। ये जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। इस बारे में एनटीए की ओर से एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है।
एनटीए ने नोटिस में कहा, “यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की “कन्नड़” विषय की परीक्षा कुछ केंद्रों पर तकनीकी मुद्दों के कारण आयोजित नहीं हो सकी। ऐसे में संशोधित प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा की नई तारीख जल्द ही जारी की जाएगी। बता दें ये परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जानी थी।
तकनीकी खामी बना रोड़ा
UGC NET 2021 चरण 2 की परीक्षा 24 दिसंबर से शुरू हुई है, जो 27 दिसंबर, 2021 तक जारी रहेगी। इसमें बंगाली, हिंदी, संस्कृत और गृह विज्ञान सहित विषयों के लिए परीक्षाएं हो रही है। यूजीसी नेट 2021 के कन्नड़ विषय के साथ आज हिंदी समूह 1 और 2 की भी आज आयोजित होने वाली थी। हालांकि तकनीकी खामियों के चलते कुछ उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से नई तारीख आने पर यूजीसी नेट 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
चक्रवात के चलते भी स्थगित हुई थी परीक्षा
इससे पहले चक्रवात जवाद के कारण चरण 3 और चार की परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित कराने का निर्ण्य लिया गया था। जिसके तहत परीक्षा 4, 5 जनवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in, ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को ugcnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।