लाइव टीवी

UGC NET 2022: एनटीए ने यूजीसी नेट के आवेदन की बढ़ाई तारीख, जानें कैसे करें अप्‍लाई

Updated May 23, 2022 | 17:57 IST

UGC NET 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन तिथि एवं फीस जमा करने की तारीख बढ़ा दी है। इसकी जानकारी यूजीसी अध्‍यक्ष ने ट्वीट के जरिए दी।

Loading ...
UGC NET 2022
मुख्य बातें
  • अब 30 मई 2022 तक कर सकते हैं आवेदन
  • आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं आवेदन
  • सीबीटी मोड में आयोजित हो सकती है परीक्षा

UGC NET 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए होने वाली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब आवेदक 30 मई, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.ac.in पर लॉग इन करके आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। साथ ही इस तारीख तक फीस भी जमा की जा सकती है। इस बात की जानकारी यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने ट्वीट के जरिए साझा की। 

सूचना के अनुसार आवेदकों को आवेदन जमा करने और अपनी फीस जमा करने की 30 मई तक अनुमति दी जाएगी। इससे पहले यूजीसी नेट 2022 फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 20 मई, 2022 थी, जबकि 21 मई को सुधार और एडिट करने के लिए मौका दिया गया था, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। 

यूजीसी अध्यक्ष ने 22 मई, 2022 को ट्वीट करते हुए लिखा, "दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए चक्र) के बीच यूजीसी-नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के संबंध में फॉर्म जमा करने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 मई 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।" 

ऐसे कर सकते हैं आवेदन 

  • आवेदक अप्‍लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'यूजीसी नेट -2022 के लिए पंजीकरण' वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • या 'नया पंजीकरण' पर क्लिक करें या ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • आवेदन पत्र भरें, और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
  • अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

दो पालियों में होगी परीक्षा 
UGC NET 2022 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहले जारी अधिसूचना के मुताबिक पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी पाली का एग्‍जाम दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। परीक्षा (सीबीटी) मोड में होने की संभावना है। एक बार पंजीकरण प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बाकी प्रक्रियाओं की सूचना जारी की जाएगी।