UP BEd JEE 2021 : उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कराई जाने वाले संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की तारीख जारी कर दी गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय इस परीक्षा का आयोजन करेगा और विश्वविश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियो में 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 09 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02 से 05 बजे तक होगी।
प्रवेश परीक्षा का परिणाम 20 अगस्त को संभावित होगा जबकि 25 अगस्त से ऑनलाइन प्रवेश काउंसिलिंग की शुरुआत होगी। प्रदेश भर के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हुई थी। प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के लगभग 2900 कॉलेज शामिल होंगे। बीएड का नया सत्र 31 अगस्त से प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए 75 जिलों में 14 नोडल केंद्र बनाए गए हैं।
इतने अभ्यर्थी होंगे शामिल
बीएड की लगभग 2.25 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए करीब 5.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हुआ है। इससे पहले परीक्षा मई में आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। जल्द ही यूनिवर्सिटी की ओर से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे और अभ्यर्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसा होगा पेपर पैटर्न
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। हर प्रश्न पत्र 200 अंक का होगा। दोनों प्रश्न पत्रों में 50-50 प्रश्नों के दो खंड होंगे। प्रत्येक खंड 100 अंकों का होगा। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा परीक्षा 400 अंकों की होगी। दोनों पेपरों के लिए सेक्शन ए अनिवार्य होगा, तभी क्वालिफाई माना जाएगा।