- यूपी बोर्ड 2022 (UP Board Class 10th and 12th Result 2022) का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है।
- उम्मीद जताई जा रही है कि आज यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Board Result 2022) को लेकर आधिकारिक सूचना जारी करेगा।
- रिजल्ट की डेट को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है।
UP Board 10th 12th Result 2022 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के रिजल्ट (UP Board Class 10th and 12th Result Date) की डेट को लेकर आधिकारिक घोषणा आज की जा सकती है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार जल्द ही समाप्त हो सकता है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त कर ली है, जिसके बाद अब बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के लिए पूरी तरह से तैयार है। रिजल्ट की डेट को लेकर अफवाहों का बाजार बेहद गर्म है।
UP Board 10th 12th Result 2022 Direct Link
कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणाम जून के मध्य तक जारी हो सकते हैं। हालांकि छात्र कृपया ध्यान दें कि फिलहाल रिजल्ट की डेट को लेकर यूपी बोर्ड के द्वारा कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है, हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी बोर्ड आज रिजल्ट की डेट की आधिकारिक घोषणा कर देगा ताकि परिणामों की तारीख को लेकर छात्रों का इंतजार खत्म हो सके। एक बार यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी करने के बाद सभी छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in और upresults.nic.in. पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
How to Check UP Board class 10th and 12th Result
एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद सभी छात्र इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
- स्टेप-1 सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in. पर जाए।
- स्टेप-2 होमपेज पर ‘UP Board class 10th Result 2022’ और UP Board class 12th Result 2022’ पर क्लिक करें।
- स्टेप-3 इसके बाद आवश्यक क्रेडियंशल्स जैसे रोलनंबर आदि डाले और सबमिट पर क्लिक करें।
- स्टेप-4 आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।
यूपी की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए लाने होंगे इतने अंक
यूपी बोर्ड 2022 को उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को 100 में से 33 अंक हासिल करने आवश्यक होंगे। पास होने के लिए, छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम 33 अंक या न्यूनतम 5 विषयों को पास करना होगा। यदि छात्र किसी एक विषय में पास होने में असफल होते हैं, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का विकल्प मिलेगा। छात्रों को एक बार फिर बता दें कि यूपीएमएसपी, यूपी बोर्ड 2022 का रिजल्ट 15 जून को जारी कर सकता है।
47 लाख छात्र कर रहे है रिजल्ट का इंतजार
यूपी बोर्ड ने 2022 के परिणामों का इंतजार 10वीं व 12वीं की परीक्षा देने वाले कुल 47 से अधिक छात्र कर रहे हैं। यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 52 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया था, लेकिन 47 लाख से अधिक की परीक्षा में शामिल हुए थे।