लाइव टीवी

UP Board Exam 2020: शुरू हुईं यूपी बोर्ड 10th और 12th की परीक्षाएं, कुल 56.07 लाख छात्र होंगे शामिल

Updated Feb 18, 2020 | 09:22 IST

UP Board Exam 2020 from Today: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। इस बार परीक्षा में कुल 56.07 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

Loading ...
UP Board exam 2020

UP Board Exam 2020 from Today: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। इस बार परीक्षा में कुल 56.07 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इनमें इंटरमीडिएट के 25 लाख 86 हजार छात्र हैं जबकि हाईस्कूल के 30 लाख 25 हजार के छात्र शामिल हैं। इस बार कुल कुल  7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें लगभग 1.88 लाख कक्ष निरीक्षक होंगे। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने जानकारी दी कि परिषद और प्रशासन नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए बाध्‍य है। इसके ल‍िए सभी केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेंगे। लगभग 190000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए 1314 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 2950 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 75 कंट्रोल रूम सभी जिलों में बनाए गए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा स्पेशल बस सेवा की शुरुआत की गई है और परीक्षा केन्द्रों के पास एम्बुलेंस के इंतजाम किए गए हैं। 

इतना ही नहीं संवेदनशील केंद्रों पर सशस्त्र बल और आवश्यकतानुसार एसटीएफ तैनात की है। नकल की शिकायत कंट्रोल रूम पर दर्ज होगी। बोर्ड कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0532-2622767, 2623182 और 2623139 पर 24 घंटे शिकायत दर्ज होगी। इसके अलावा ई-मेल आईडी boardexam2020@gmail.com और टोल फ्री नंबर 18001806607 पर भी शिकायत की जा सकती है। 

एक नजर में यूपी बोर्ड परीक्षा
कुल परीक्षार्थी: 56,07,118  
हाईस्कूल के परीक्षार्थी: 30,22,607 
इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी: 25,84,511 
परीक्षा केन्द्र:  7784 
कक्ष निरीक्षक: 1.88 लाख 
सेक्टर मजिस्ट्रेट: 1314 
स्टैटिक मजिस्ट्रेट: 2950