- 2 दिसंबर को आयोजित हुई थी यूपी पुलिस एसआई भर्ती की परीक्षा।
- आंसर की के संबंध में जारी किया गया नोटिफिकेशन।
- आंसर की में गलत उत्तर पाए जाने पर उम्मीदवारों को मिलेगा आपत्ति जताने का मौका।
UP Police SI Answer Key 2021: यूपी पुलिस या उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (यूपीपीआरबी), लखनऊ ने यूपी पुलिस एसआई परीक्षा की आंसर की के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 02 दिसंबर 2021 को हुई है। नोटिस के अनुसार, प्रत्येक पाली के लिए यूपी पुलिस एसआई आंसर की जल्द ही ppbpb.gov.in पर जारी की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को यूपी एसआई आंसर की लिंक अपडेट के लिए इस पेज को बुकमार्क करना चाहिए।
आंसर की में कोई उत्तर गलत पाए जाने पर उम्मीदवारों से भी आपत्ति दर्ज करने की अपेक्षा की जाएगी। यूपी पुलिस एसआई परीक्षा 12 से 17 नवंबर 2021, 20 से 25 नवंबर 2021 और 27 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 तक तीन पालियों में यानी सुबह 9 बजे से 11 बजे, दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे और शाम 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में 400 अंकों के 120 प्रश्न थे।
उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में 35 अंक मिलेंगे और कुल मिलाकर 50% अंक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी राउंड के लिए बुलाया जाएगा।
यूपी पुलिस एसआई उत्तर कुंजी 2021 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download UP Police SI Answer Key 2021?)
- यूपीपीआरपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
- यूपी पुलिस आंसर की 2021 डाउनलोड करें।
भर्ती 9534 एसआई सिविल पुलिस, प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर ब्रिगेड सेवा द्वितीय अधिकारी के पदों पर की जा रही है।