- यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट जल्द uppbpb.gov.in पर होगा जारी
- उम्मीदवार अस्थाई तिथि, कटऑफ व आंसर की यहां देखें
- 9534 पदों पर होगी पुरुष व महिला उम्मीदवारों की भर्ती
UP Police SI Result 2021 Date: Uttar Pradesh, UP Police SI Result 2021 Date का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। Uttar Pradesh, UP Police SI Result 2021 जल्द ही uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा के जरिये करीबन साढ़े नौ हजार से ज्यादा (9534) पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती अभियान के जरिये Sub Inspector (SI) Civil Police (Male/Female), Platoon Commander/Sub-Inspector Armed Police (Male) and Fire Service Second Officer (Male) के पदों को भरा जाएगा।
यूपी पुलिस एसआई रिजल्ट कब तक आएगा?
यूपी पुलिस एसआई परिणाम तिथि को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए परिणाम इसी माह जारी किए जाने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, कोरोना केसेज के फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए रिजल्ट प्रोसेस में समय लग रहा है, लेकिन बावजूद इसके यह रिजल्ट्स जनवरी के आखिरी सप्ताह तक जारी किए जाने की संभावना है।
UP Police SI Result 2021 Date: Know here
यूपी पुलिस एसआई आंसर की?
Uttar Pradesh Police Recruitment Board (UPPRPB) जल्द ही फाइनल आंसर की जारी करेगा। बता दें, UP Police SI प्रोविजनल आंसर की 10 दिसंबर को जारी की गई थी, जिसे केवल 16 दिसंबर तक ही देखा जा सकता था। इसके बाद में आनलाइन आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था, अब UP Police SI Final Answer Key की बारी है, जो कि इसी माह के अंत तक जारी होने की संभावना है।
यूपी पुलिस एसआई कटऑफ?
यूपी पुलिस एसआई कटऑफ के लिए निम्नलिखित बॉक्स देखें-
श्रेणियां | पुरुष अपेक्षित कट-ऑफ अंक (2021) | महिला अपेक्षित कट-ऑफ अंक (2021) |
---|---|---|
सामान्य | 330+ | 290+ |
ओबीसी | 290+ | 270+ |
एससी | 260+ | 240+ |
एसटी | 230+ | 210+ |