लाइव टीवी

UP Police SI Cutoff 2021: घोषित होने जा रहे हैं लिखित परीक्षा के परिणाम? पिछले वर्ष के कटऑफ पर डालें नजर

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Feb 24, 2022 | 16:42 IST

UP Police SI Cutoff 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने 12 नवंबर 2021 - 02 दिसंबर 2021 तक सब इंस्पेक्टर (एसआई) परीक्षा कुल तीन चरणों में आयोजित की थी। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र यूपी पुलिस एसआई परिणाम की संभावित तारीख के साथ पिछले वर्ष के कटऑफ भी चेक कर सकते हैं...

Loading ...
लिखित परीक्षा के परिणाम जल्द, देखें पिछले वर्ष के कटऑफ
मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति 9,534 पदों पर करेगा भर्ती
  • उम्मीदवार uppbpb.gov.in से चेक कर सकेंगे यूपी पुलिस एसआई परिणाम
  • यहां देखें रिजल्ट की संभावित तिथि व पिछले वर्ष के कटऑफ

UP Police SI Cutoff 2021: Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board Up Police SI result को लेकर आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन यूपी में चुनावी महौल है, ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे, और इस तिथि से पहले यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता है। बता दें इस भर्ती अभियान के जरिये 9,534 पदों को भरा जाएगा।

जिन्होंने यूपी एसआई (दरोगा) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा व लिखित परीक्षा में भाग लिया है, वे यहां 2018-19 कटऑफ की जांच कर सकते हैं।
सामान्य वर्ग के लिए 185.34, ओबीसी के लिए 172.32, एससी के लिए 145.39 और एसटी के लिए 114.19 कटऑफ गया था।

ध्यान दें, यह 300 अंकों से कट ऑफ की बात की गई है। उम्मीदवार पिछले वर्ष की कट ऑफ की जांच कर सकते हैं और इससे एक आइडिया लगा सकते हैं कि इस बार कट ऑफ कितने अंकों के आसपास रहने की उम्मीद है।

फेज 1 फेज 2 व फेज 3

चरण परीक्षा तिथियां शिफ्ट
चरण-1 12-11-2021 से 17-11-2021 3
चरण-2 20-11-2021 से 25-11-2021 3
चरण-3 27-11-2021 से 2-12-2021 3

UP Police SI Physical Eligibility पुरुषों के लिए

  • हाइट: जनरल / ओबीसी / एससी के लिए 168 सेमी. और एसटी के लिए 160 सेमी.
  • छाती: जनरल / ओबीसी / एससी के लिए 79-84 और एसटी के लिए 77-82 सेमी.

UP Police SI Physical Eligibility महिलाओं के लिए

  • हाइट: जनरल / ओबीसी / एससी के लिए 152 सेमी. और एसटी के लिए 147 सेमी.

शारीरिक दक्षता परीक्षा

दौड़ पुरुषों के लिए: जनरल/ ओबीसी/ एससी के लिए 28 मिनट में 4.8 किमी और एसटी के लिए 28 मिनट में 4.8 किमी
दौड़ महिलाओं के लिए: जनरल / ओबीसी / एससी के लिए 16 मिनट में 2.4 किमी और एसटी के लिए 16 मिनट में 2.4 किमी

12 लाख उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 1 अप्रैल से 15 जून तक किया गया था, लगभग 5 महीने बाद uppbpb ने आधिकारिक परीक्षा जारी की और 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक कुल तीन चरणों में परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा कुल 3 पालियों में आयोजित की गई थी, सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक, दोपहर 12:30 से दोपहर 2:30 बजे तक और शाम 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक। लगभग 12 लाख पात्र उम्मीदवार इस लिखित में भाग लिए थे।