- यूपीपीएससी की चार दिवसीय पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा सम्पन्न हो गई
- मई महीने के अंत तक परिणाम जारी करने की तैयारी की है
- अभ्यर्थियों की संख्या कम होने से मेंस व साक्षात्कार का परिणाम जल्दी आता था लेकिन अब हो सकती है देरी
UPPSC PCS Mains Exam 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस 2021 के तहत 678 पदों की भर्ती करेगा। 6955 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए थे जबकि 23 से 27 मार्च तक परीक्षा आयोजित हुई थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की चार दिवसीय पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा 27 मार्च को सम्पन्न हो गई है। अंतिम दिन प्रथम पाली में ऐच्छिक पेपर-1 व दूसरी पाली में ऐच्छिक पेपर-2 की परीक्षा आयोजित हुई। भर्ती परीक्षा में कुल 6487 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। पीसीएस 2021 मेंस परीक्षा की प्रथम पाली में 5849 व दूसरी पाली में 5836 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
पहली पाली में 90.16 प्रतिशत और दूसरी पाली में 89.96 प्रतिशत उपस्थिति रही। आयोग मई महीने के अंत तक मेंस परिणाम जारी कर सकता है, जबकि जून में साक्षात्कार करवाकर जुलाई में अंतिम परिणाम घोषित किया जा सकता है।
इसलिए स्थगित की गई रही परीक्षा
पहले मुख्य परीक्षा 28 से 31 जनवरी तक दो सत्रों में होनी थी। कोरोना संक्रमण बढ़ने पर परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद 23 से 27 मार्च तक परीक्षा आयोजित हुई।
लोक सेवा आयोग पहले मेंस में 18 गुना व साक्षात्कार में तीन गुना अभ्यर्थियों को शामिल करता था। वर्ष 2019 में मेंस में 13 व साक्षात्कार में दो गुना अभ्यर्थियों को पास करने का निर्णय लिया गया। प्रतियोगियों के विरोध के बावजूद पीसीएस 2019 व 2020 में नए नियम से कराई गई। अभ्यर्थियों की संख्या कम होने से मेंस व साक्षात्कार का परिणाम जल्द आता था। फिर वर्ष 2021 में नियम में पुन: बदलाव किया गया।
अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए मेंस में 13 से बढ़ाकर 15 गुना व साक्षात्कार के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को पास करने का नियम बनाया गया। ऐसी स्थिति में साक्षात्कार में अधिक अभ्यर्थी पास किए जाएंगे। इससे साक्षात्कार लंबा चलेगा।
Also Read - इस हफ्ते निकली हैं 44500 से ज्यादा बंपर भर्तियां, देखें पूरी लिस्ट
परीक्षा में अंतिम दिन की उपस्थिति
प्रयागराज में 2254 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रथम पाली में 2071 व द्वितीय पाली में 2065 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। गाजियाबाद में 1952 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रथम पाली में 1750 व द्वितीय पाली में 1747 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। लखनऊ में 2281 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रथम पाली में 2028 व दूसरी पाली में 2024 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
PCS-2022 का नोटिफिकेशन जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपीपीएससी कंबाइंड स्टेट / अपर सबोर्डिनेट सर्विसेज पीसीएस (प्रोविजनल सिविल सर्विसेज) 2022 के ऑनलाइन आवेदन 16 मार्च से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी पीसीएस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 250 पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल है, लेकिन फीस जमा करने के लिए 12 अप्रैल 2022 तक का समय है।