उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन(यूपीपीएससी) की परीक्षा में हर साल कई युवा शामिल होते हैं। यूपीपीएससी की परीक्षा लगभग यूपीएससी की तरह ही होती हैं। जिसमें युवा तीन चरण में इसकी परीक्षा देते हैं। ज्यादातर युवा इस परीक्षा के तीनों चरण के लिए अलग-अलग स्ट्रैटजी तैयार करते है। वहीं हाल ही में यूपीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली दिव्या ओझा ने बताया कि किस तरह इसकी तैयारी करें-
दिव्या ओझा ने साल 2017 में उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल की है। उन्हें डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट नियुक्त की गई है। दिव्या ने ये सफलता बिना कोचिंग किए हासिल की है। उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी वो जॉब करते हुए करती थीं। दिव्या के मुताबिक इस परीक्षा की तैयारी के लिए हम जैसे छात्रों को सबसे ज्यादा महत्व समय को देना चाहिए। क्योंकि तीन चरण में होने वाले इस परीक्षा की तैयारी सबसे ज्यादा टाइम मैनेजमेंट को देखते हुए निर्धारित होती है।
पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने तैयारी के लिए घटना चक्र के जितनी भी मैग्जीन थी उसकी पढ़ाई अच्छे से की थी। दिव्या के अनुसार परीक्षा के पास आने से पहले आप कम से कम तीन बार घटना चक्र के मैग्जीन को अच्छी तरीके से रिवाइज करें। इसे पढ़ने और रिवाइज करने के अलावा फैक्ट्स को भी निकालें और नोट्स बनाएं।
उन्होंने बताया कि प्रीलिम्स और मेन्स की तैयारी एक साथ करें। क्योंकि प्रीलिम्स और मेन्स की परीक्षा में बहुत कम दिनों का अंतराल होता है। ऐसे में दोनों को साथ लेकर पढ़ाई करें। इसके अलावा परीक्षा में इन बातों का खास ध्यान दें।
- घटनाचक्र के करेंट अफेयर्स को अच्छी तरह से पढ़ लें
- 10 साल के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करें
- जिनको सीसैट में समस्या है वो मैथ्स छोड़कर बाकी विषय पर खास ध्यान दें क्योंकि सीसैट को क्लीयर करना बेहद जरूरी है
- एग्जाम में सबसे पहले वहीं सवाल देखें जो आपको अच्छे तरीके से आता हो
- क्वेश्चन पेपर में अंग्रेजी और हिंदी दोनों के ही सवालों को पढ़ें
- तैयारी के दिनों एनसीईआरटी के किताबों को पढ़कर अपने बेसिक को मजबूत करें
- न्यूजपेपर पढ़ने की आदज डालें
- सोर्स कम रखें और रिवीजन पर ज्यादा ध्यान दें