लाइव टीवी

UPSC CDS 2 Result 2021: सीडीएस 2 परिणाम घोषित, 6845 उम्मीदवार हुए सफल, ऐसे करें चेक

Updated Dec 23, 2021 | 07:47 IST

UPSC CDS 2 Result 2021: यूपीएससी सीडीएस 2 परिणाम 2021 अब संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। कुल 6845 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है और वे साक्षात्कार दौर के लिए उपस्थित हो सकते हैं...

Loading ...
UPSC CDS 2 Result 2021: सीडीएस 2 परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक
मुख्य बातें
  • संघ लोक सेवा आयोग ने घोषित किए सीडीएस 2 परिणाम
  • परिणाम में कुल 6845 उम्मीदवार हुए सफल
  • उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक व upsc.gov.in से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

UPSC CDS 2 Result 2021 Declared : Union Public Service Commission Combined Defence Services, UPSC CDS 2 Result 2021 जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 6845 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार दौर के लिए अर्हता प्राप्त की है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब upsc official website upsc.gov.in से UPSC CDS 2 Result देख सकते हैं।

चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून 153वें (डीई), भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला (Ezhimala), केरल, कोर्स, वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (प्री-फ्लाइंग) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (212 एफ (P) अकादमी, आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई 116वां एसएससी (पुरुष) (एनटी) (यूपीएससी) कोर्स और आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई, 30वां एसएससी महिला (गैर-तकनीकी) (यूपीएससी) कोर्स में प्रवेश मिल सकेगा। 

कुछ कोर्सेज जुलाई 2022 से शुरू होंगे, और कुछ अन्य अक्टूबर 2022 से शुरू होंगे। उम्मीदवारों को यूपीएससी सीडीएस 2 परिणाम 2021 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए सीधे लिंक पर क्किल करना होगा।

COMBINED DEFENCE SERVICES (II) EXAMINATION-2021 Complete List

How to check UPSC CDS 2 Result 2021 यूपीएससी सीडीएस 2 परिणाम 2021 यहां चेक करें

  1. उम्मीदवारों को सबसे पहले Union Public Service Commission, UPSC official website upsc.gov.in पर जाना होगा।
  2. होम पेज पर उपलब्ध 'Written Result' सेक्शन पर जाएं, जो कि पेज के दाएं हिस्से में मौजूद है।
  3. अब नया पेज खुलेगा, यहां Combined Defence Services Examination (II), 2021 के सामने (278.43 KB) पर क्लिक करें।
  4. पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और मेरिट सूची का प्रिंटआउट भी लें।

Direct Link to Check UPSC CDS 2 Result 2021

अयोग्य उम्मीदवारों की अंक-पत्र, ओटीए (एसएसबी साक्षात्कार आयोजित करने के बाद) के अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।