- 77 उम्मीदवारों का पीईटी व पीएसटी के लिए हुआ चयन
- रोल नंबर व नाम से चेक कर सकते हैं लिस्ट
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया रिजल्ट
UPSC CISF AC Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीआईएसएफ एसी परीक्षा परिणाम 2022 घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने परिणाम 8 अप्रैल 2022 को जारी किए हैं। अधिसूचना के अनुसार शारीरिक मानक/शारीरिक दक्षता के लिए कुल 77 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
उम्मीदवार अपने रोल नंबर या नाम के जरिए परिणाम की सूची देख सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को परीक्षण और चिकित्सा मानक परीक्षण (पीएसटी/पीईटी/एमएसटी) के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए आयोग जल्द ही सूचना जारी करेगा। जिसमें शारीरिक मानकों/शारीरिक दक्षता की तिथि, समय और स्थान आदि की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सीआईएसएफ एसी का रिजल्ट चेक करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'यूपीएससी सीआईएसएफ एसी रिजल्ट 2022' फ्लैश करने वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- यह आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
- पीडीएफ डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल डालें, ऐसा करते ही पीडीएफ खुलेगा।
- अपना परिणाम चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट रख लें।
30 दिनों तक उपलब्ध रहेंगे डिटेल
उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा से संबंधित अंक और अन्य विवरण अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इसके बाद लिंक डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। ऐसे में समय रहते उम्मीदवार रिजल्ट चेक कर सकते हैं।