- 23 जनवरी 2022 को आयोजित हुई यूपीटीईटी 2021 परीक्षा।
- 27 जनवरी 2022 को जारी की जाएगी यूपीटीईटी 2021 आंसर की
- उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने का मिलेगा पूरा मौका।
UPTET Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ बेसिक एजुकेशन (UPBEB) ने कल यानी 23 जनवरी 2022 को सफलता पूर्वक यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन किया। परीक्षा ओएमआर आधारित पेन एंड पेपर मोड के माध्यम से राज्यभर के चयनित केंद्रों में दो पालियों में आयोजित की गई थी। कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक किया गया, जबकि 6-8 तक पढ़ाने वाले उम्मीदवारों के लिए पेपर-2 2:30 से 5 बजे तक आयोजित किया गया था।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आंसर की का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपीटीईटी परीक्षा 2021 की आंसर की परीक्षा के चार दिन बाद यानी 27 जनवरी 2022 को जारी की जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा नियामक प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे तथा शुल्क का भुगतान कर उत्तर कुंजी के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
ऐसे करें अपने सही उत्तर की जांच
राज्य शिक्षा बोर्ड, परीक्षा के ठीक बाद आंसर की जारी नहीं करता है। ऐसे में उम्मीदवार तब तक अपने कोचिंग सेंटर तथा विभिन्न संस्थानों द्वारा प्रदान की गई यूपीटीईटी पेपर 1 और पेपर 2 की अनौपचारिक कुंजी से अपने सही उत्तर की जांच कर सकते हैं। साथ ही यूट्यूब पर कई चैनल हैं जिसमें विशेषज्ञ प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने के साथ संक्षिप्त विवरण बताते है। आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर कुंजी 27 जनवरी 2022 को जारी किए जाने की संभावना है।
UPTET Answer Key इस दिन होगी जारी
बता दें राज्य शिक्षा बोर्ड यूपीटीईटी 2021 की आधिकारिक आंसर की परीक्षा के चार दिन बाद यानी 27 जनवरी 2022 को परीक्षा नियामक प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर पीडीएफ प्रारूप में जारी की जाएगी। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार 1 फरवरी 2022 तक उत्तर कुंजी पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे, वहीं अंतिम उत्तर कुंजी 23 फरवरी को जारी की जाएगी।
कब जारी किया जाएगा रिजल्ट
बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 परिणाम 25 जनवरी 2022 को जारी किये जाने की संभावना है। उम्मीदवार परीक्षा नियामक प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।