- 23 जनवरी को देशभर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित हुई थी परीक्षा
- पीडीएफ फॉरमेट में जारी होगी आंसर की
- पंजीकरण संख्या समेत जरूरी डिटेल्स से करना होगा लॉगिन
UPTET Result 2021 date: यूपीटीईटी परीक्षा (UPTET Exam) में शामिल हुए आवेदकों को लंबे समय से रिजल्ट के जारी होने का इंतजार है। पहले परिणाम 25 फरवरी, 2022 को घोषित किए जाने थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता के कारण UPTET 2021 का परिणाम स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव के बाद ही रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इसके अलावा फाइनल आंसर की को लेकर भी उम्मीदवार उत्सुक हैं।
UPTET 2021 की फाइनल आंसर की परिणाम के साथ या कुछ दिनों बाद ऑनलाइन जारी की जाएगी। यह पेपर 1 और पेपर 2 के लिए अलग-अलग पीडीएफ फाइलों के रूप में प्रकाशित की जाएगी। इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी क्रेडेंशियल से लॉगिन करना होगा। इसी तरह रिजल्ट चेक करने के लिए भी अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
23 जनवरी को हुई थी परीक्षा
UPTET 2021 परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को पेन और पेपर-आधारित मोड के रूप में आयोजित की गई थी। परीक्षा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 4,365 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। UPTET परीक्षा 2021 के लिए कुल 2165181 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
मिलेंगे बोनस मार्क्स
यूपीटीईटी 2021 (UPTET 2021) पेपर में कई ऐसी गलतियां थीं, जिनका परीक्षार्थियों ने विरोध किया गया था। ऐसे में रिजल्ट के दौरान पारदर्शिता बरतने के लिए परीक्षण एजेंसी ने ऐसे सवालों के बदले अभ्यर्थियों को बोनस अंक (Bonus Marks) दिए जाने की घोषणा की थी। ऐसे में पेपर में अभ्यर्थियों ने भले ही उन प्रश्नों का जवाब सही न दिया हो, लेकिन सवाल के गलत होने के चलते इसमें उम्मीदवारों को बोनस अंक दिए जाएंगे। इसका लाभ उन्हें बेहतर स्कोर करने में मिल सकता है।